Pro Kabaddi 2018: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में बुधवार (10 अक्टूबर) को दो मुकाबले खेले जाने हैं। जोन-ए में यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच भिडंत होगी। वहीं जोन-बी में तमिल थलाइवाज को बेंगलुरु बुल्स की चुनौती मिलेगी। मंगलवार को खेले गए मैच में तमिल थलाइवाज को हराकर तेलुगू टाइटंस ने विजयी शुरुआत की थी। वहीं एक अन्य मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने दबंग दिल्ली को टाई पर रोका था।
अंकतालिका पर नजर डालें, तो पुणेरी पलटन जोन-ए में 2 में से 1 मैच जीतकर पहले स्थान पर है। वहीं जोन-बी में तमिल थलाइवाज 3 में से 1 मैच जीत और 2 हारकर पहले स्थान पर है। बता दें कि जोन-ए में गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, जयपुर, पुणे और मुंबई को शामिल किया गया है, वहीं जोन-बी में बंगाल, बैंगलुरू, पटना, थलाइवाज, टाइटंस और यूपी को शामिल किया गया है।
Pro Kabaddi 2018 Live Score, U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Live Score Updates
Pro Kabaddi 2018 Live Score Streaming, PKL Season 6 Live Streaming at Hotstar, Star Sports


जोन-ए में गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, जयपुर, पुणे और मुंबई को शामिल किया गया है, वहीं जोन-बी में बंगाल, बेंगलुरू, पटना, थलाइवाज, टाइटंस और यूपी को शामिल किया गया है।
पिछले सीजन में अति-आत्मविश्वासी होकर खिताब हारने वाली गुजरात इस बार इस गलती को नहीं दोहराएगी और उसका लक्ष्य खिताब के अपने अधूरे सफर को पूरा करना होगा।
राहुल चौधरी के साथ एक बार फिर तेलुगू टाइटंस छठे सीजन में कदम रख रही है। हालांकि, इस बार टीम विशाल भारद्वाज के नेतृत्व में खेलती नजर आ रही है। ऐसे में इस बार राहुल आजाद होकर रेडिंग पर ध्यान देंगे। टीम ने मोहसीन और निलेश सालुंके को रीटेन किया है। नए खिलाड़ियों को रूप में उसने अबोजार, फरहाद को टीम में जगह दी है। अपने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ यह टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेगी।
दूसरे सीजन की विजेता यू-मुंबा पर नजर डाली जाए, तो पिछले संस्करणों में अपने कमजोर डिफेंस के कारण खिताब से वंचित रही इस टीम ने इस बार अपने डिफेंस को अधिक मजबूत बनाने पर ध्यान दिया है और इसीलिए, इसने पिछले सीजन में गुजराज फॉर्च्यूनजाएंट्स के बेस्ट डिफेंडर रहे फाजेल अतराचेली को अपनी टीम में शामिल किया है।
वीवो प्रो-कबड्डी लीग के पहले संस्करण का खिताब जीतने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी इस बार कमर कसते हुए मैदान पर कदम रखने का फैसला किया है। उसके आत्मविश्वास की मजबूत डोर इस बार दीपक निवास हुड्डा, मोहित चिल्लर, अनूप कुमार जैसे खिलाड़ियों के हाथ में है। पूरी तरह से नए रूप में उतर रही यह टीम इस बार अन्य 11 टीमों पर भारी पड़ सकती है।
पिछले सीजन में शामिल हुई चार नई टीमों में से निकलकर फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने अपने बेहतरीन रेडर सचिन और महेंद्र राजपूत को रीटेन किया है। इसके अलावा, उसने के. प्रपंजन, परवेश बैंसवाल, हादी ओस्त्रोक को अपने साथ जोड़ा है। पिछले सीजन में अति-आत्मविश्वासी होकर खिताब हारने वाली गुजरात इस बार इस गलती को नहीं दोहराएगी और उसका लक्ष्य खिताब के अपने अधूरे सफर को पूरा करना होगा।
इस लीग की प्रबल दावेदार माने जाने वाली मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स एक बार फिर अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी 'डुबकी किंग' प्रदीप नरवाल के दम पर अपना खिताब बचाने उतरी है, जो पिछले तीन सीजन से उसके पास है। दीपक नरवाल, विकास काले, जवाहर डागर जैसे खिलाड़ी प्रदीप का साथ देंगे।
नए रूप में तैयार 12 टीमें एक बार फिर तीन माह के रोमांचक सफर में वीवो प्रो-कबड्डी लीग खिताब के लिए संघर्ष करती नजर आ रही हैं। प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन का 7 अक्टूबर से हो चुका है। देश के 12 राज्यों में ये 12 टीमें अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते हुए खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी।
पहले हाफ में पांच अंकों से पिछड़ने वाली दबंग दिल्ली ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 32-32 से बराबरी पर रोक दिया। यह इस सीजन का दूसरा टाई मैच है। पांचवें सीजन में उपविजेता रही गुजरात ने पहले हाफ में बढ़त ले ली थी लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए उसके जीत के मंसूबे को खत्म कर दिया।
राहुल चौधरी के नौ और मोहसीन मेगसौदलु के सात अंकों की बदौलत तेलगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को मंगलवार को 33-28 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में विजयी शुरुआत की। तमिल की टीम ने अपने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 42-26 के बड़े अंतरों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी।