Pro Kabaddi 2018: मजबूत डिफेंस के दम पर गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में बुधवार (19 दिसंबर) को जयपुर पिंक पैंथर्स को 33-31 से हरा दिया। जोन-ए से प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी गुजरात की 21 मैचों में यह 16वीं जीत है। वह 88 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है। गुजरात की यह लगातार पांचवीं जीत है। दूसरी तरफ प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी जयपुर की 20 मैचों में यह 12वीं हार है। वह 40 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
गुजरात की टीम ने यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में 17-10 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ में हालांकि आठवें मिनट में जयपुर ने गुजरात को ऑलआउट कर स्कोर 22-26 कर दिया। उसने आखिरी मिनट में 31-32 का स्कोर कर दिया था, लेकिन फिर गुजरात ने आखिरी के 20 सेकेंड में एक अंक और लेकर 33-31 से मैच जीत लिया। गुजरात की ओर से के प्रपंजन ने 11 और सचिन ने आठ अंक लिए। टीम को रेड से 21, टैकल से आठ और आलआउट से चार अंक भी मिले। जयपुर के लिए अजिंक्य पवार ने नौ और संदीप धुल ने छह अंक लिए। टीम को रेड से 18, टैकल से आठ, आलआउट से दो और तीन अतिरिक्त अंक भी मिले।
बेंगलुरु और पटना का मैच टाई: कप्तान प्रदीप नरवाल के 17 अंकों के बावजूद पटना पाइरेट्स को आज के पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स से 40-40 से टाई खेलना पड़ा। पटना का यह 20 मैचों में यह दूसरा टाई मैच है। उसके अब 55 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी बेंगलुरु की 20 मैचों में यह दूसरा टाई है। पहले नंबर पर कायम बेंगलुरु के अब 72 अंक हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच के पहले हाफ में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पटना की टीम पहले 10 मिनट तक 10-9 से आगे रही, लेकिन बेंगलुरु ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए पहला हाफ 20-11 से अपने पक्ष में कर लिया।
दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में पटना ने बेंगलुरू को ऑलआउट कर स्कोर 21-21 से बराबर कर दिया। 10वें मिनट में रोहित कुमार ने सफल रेड के जरिए बेंगलुरु को ऑलआउट होने से बचा लिया और स्कोर 29-29 से बराबरी पर ला दिया। रोहित ने 11वें मिनट में भी बेंगलुरू को आलआउट होने से बचाया और स्कोर को 32-30 कर दिया, लेकिन 13वें मिनट में वह ऐसा नहीं कर सके और पटना ने बेंगलुरु को आलआउट कर दिया। इस समय पटना स्कोर 35-34 का था।
अंतिम मिनट में बेंगलुरु 40-37 से आगे थी और इसके बाद पटना ने लगातार तीन अंक लेकर मैच 40-40 से टाई करा दिया। बेंगलुरू के लिए रोहित कुमार ने 16 और पवन सहरावत ने आठ अंक हासिल किए। टीम को रेड से 26, टैकल से 11, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक भी मिले।
पटना की ओर से प्रदीप ने सबसे ज्यादा 17 अंक लिए। उन्होंने इसके साथ ही इस सीजन में अपने 200 रेड प्वाइंटस भी पूरे कर लिए। विकास काले को चार अंक मिला। टीम को रेड से 26, टैकल से सात, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक भी मिले।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”744″]


गुजरात ने ये मैच 33-31 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 11 मिनट बाकी। गुजरात ने वापसी करते हुए लीड बना ली है। जयपुर इस वक्त 26-22 से लीड पर है।
अंतिम 20 मिनटों का खेल शुरू हो चुका है। पहले 2 मिनट के खेल तक गुजरात ने 20-11 से लीड बना ली है।
पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात 17-10 से लीड में है।
मैच के पहले 9 मिनट में गुजरात ने 6 अंकों की लीड बना ली है। गुजरात ने इस वक्त 11-5 से मैच में दबदबा बना रखा है।
मैच शुरू हो चुका है। पहले तीन मिनट में जयपुर ने 1 अंक की लीड बना ली है। ये टीम इस वक्त 2-1 से लीड कर रही है।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।
जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी, लोकेश कौशिक।
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 40-40 से टाई पर समाप्त हुआ।
मैच खत्म होने में 5 मिनट बाकी। इसी बीच बुल्स को ऑल आउट का सामना करना पड़ा।
मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष। इस वक्त बुल्स ने 32-30 से लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले 5 मिनट में पटना ने 1 अंक से लीड बना रखी है। पटना 23, बेंगलुरु 22
पहले हाफ के खेल तक बुल्स ने 20-11 से लीड बना रखी है। पवन सहरावत इस वक्त 217 अंकों के साथ इस सीजन टॉप पर हैं।
मैच के 16वें मिनट पटना को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से बेंगलुरु ने लीड मजबूत कर ली है। बेंगलुरु इस वक्त 17-11 से लीड कर रही है।
मैच के 10वें मिनट तक दोनों टीमें 9-9 की बराबरी पर आ चुकी हैं।
मैच के पहले 7 मिनट में पटना ने 3 अंकों की लीड बना ली है। बेंगलुरु फिलहाल 5-8 से पीछे चल रहा है।
मैच शुरू हो चुका है। प्रदीप नरवाल बोनस लेने से चूके। दूसरे मिनट बुल्स ने बोनस प्वाइंट के साथ अपना खाता खोला। वहीं अगली रेड में प्रदीप ने टच प्वाइंट अपने नाम किया। बेंगलुरु 1. पटना 1
सिद्धार्थ ने अपने इस मौके का जगब फायदा उठाया जब उन्होंने लीग के अपने पदार्पण मैच में शानदार सुपर-10 पूरा करते हुए 15 अंक बटोरे थे।
प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में सबसे पहले प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करने वाली यू-मुंबा के रेडर सिद्धार्थ देसाई का मानना है कि टीम की अब तक की इस सफलता में सभी खिलाड़ियों का योगदान है। 26 वर्षीय देसाई लीग में खेलने का सपना लेकर पिछले चार साल से कड़ी मशक्कत कर रहे थे। उनका यह सपना इस साल जाकर पूरा हुआ जब यू मुंबा ने उन्हें अपनी टीम में खेलने का मौका दिया।
बेंगलुरु बुल्स की टीम में पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन और सुमित सिंह शामिल हैं।
पटना पाइरेट्स की टीम में दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार और विजय शामिल हैं।