Pro Kabaddi 2018 Auction, VIVO Pro Kabaddi 2018 Auction Players List, PKL 2018 Auction: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 के लिए 30 और 31 मई को खिलाड़ियों की नीलामी की गई, जिसके पहले दिन छह खिलाड़ियों ने एक करोड़ रुपये को पार कर इतिहास रच दिया। मोनू गोयत पर हरियाणा स्टीलर्स ने सबसे अधिक 1.51 करोड़ रुपये की बोली लगाई। ईरान के फजल अत्राचली प्रो कबड्डी लीग की बोली में एक करोड़ की रकम पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये जिन्हें यू मुंबा ने अपनी टीम के साथ जोड़ा। वहीं दीपक हुडा पीकेएल के इतिहास में करोड़पति ग्रुप में शामिल होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें 1.15 करोड़ रुपये में खरीदा।

राहुल चौधरी पर दूसरी सर्वाधिक बोली दिल्ली ने लगाई गई लेकिन तेलूगु टाइटन्स ने ‘ फाइनल बिड मैच ’ के जरिये उन्हें 1.29 करोड़ रुपये में खरीद लिया। वहीं प्रथांथ कुमार दूसरे दिन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। रेडर प्रशांत कुमार राय प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इतिहास में सबसे अधिक बोली हासिल करने वाले बी श्रेणी के खिलाड़ी बने जब यूपी योद्धा ने आज उन्हें 79 लाख रुपये में खरीदा।

मोनू गोयत कल पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे जब उन्हें हरियाण स्टीलर्स ने एक करोड़ 51 लाख रुपये में खरीदा। बी श्रेणी में चंद्रन रंजीत को दबंग दिल्ली ने 61 लाख 25 हजार रुपये जबकि विकास खंडोलिया को हरियाणा स्टीलर्स ने 47 लाख रुपये में खरीदा। इसी वर्ग में धर्मराज सी को यू मुंबा ने 46 लाख जबकि विशाल माने को दबंग दिल्ली ने 45 लाख रुपये में खरीदा। नीलामी के दूसरे दिन बी, सी और डी वर्ग के भारतीय खिलाड़ियों की नीलामी हुई।

Live Blog

18:49 (IST)31 May 2018
ये रही सीजन-6 की रिकॉर्ड ब्रेकिंग डील
18:12 (IST)31 May 2018
सीजन-6 का ऑक्शन खत्म, प्रशांथ कुमार रहे दूसरे दिन सबसे महंगे

प्रो कबड्डी लीग 2018 में 2 दिनों का ऑक्शन खत्म हो चुका है। दूसरे दिन प्रंशाथ कुमार (79 लाख) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

17:25 (IST)31 May 2018
दिल्ली में लौटे रविंदर पहल

सीजन-2 के टॉप डिफेंडर रविंदर पहल एक बार फिर से दिल्ली में लौट चुके हैं। टीम ने उन्हें 20 लाख में अपने साथ जोड़ा है।

16:42 (IST)31 May 2018
PKL ऑक्शन लाइव
16:32 (IST)31 May 2018
पिंक पैंथर्स ने बाजीराव हेगड़े को जोड़ा साथ
16:29 (IST)31 May 2018
युवा खिलाड़ियों पर दिखाया टीम ने भरोसा

प्रतीक और अमित सिंह को हरियाणा स्टीलर्स, जबकि अरमान, अनुज कुमार और दीपक को तेलुगु टाइंटस ने अपने साथ जोड़ा है। ये सभी युवा खिलाड़ी हैं।

16:19 (IST)31 May 2018
नहीं बिके रवि दलाल

रवि दलाल नहीं बिके वहीं अभिषेक सिंह को यू मुंबा ने 42.8 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ दिया है। अभिषेक रेडर की भूमिका निभाते हैं।

16:17 (IST)31 May 2018
पवन कुमार हुए बेंगलुरु बुल्स के