PKL Auction 2018 Players, Pro Kabaddi 2018 Auction: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 की नीलामी 30 से 31 मई के बीच की जा रही है, जिसमें ईरान के फजल अत्राचली पहले करोड़पति बन गए हैं। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद दीपक निवास हुड्डा और नितिन तोमर (1.15 करोड़) ने उन्हें जरूर पछाड़ दिया। फजल ने पहले करोड़पति खिलाड़ी बनने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, “मैं बेहद खुश हूं। यू मुंबा मेरा दूसरा घर है और मैं ये मेरी इस लीग में पहली टीम भी रही है। मुझे मुंबा से प्यार है।”
इस नीलामी में हिस्सा लेने वाली 12 टीमें-बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तमिल थलाइवाज, तेलुगू टाइटंस, जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धा और यू-मुंबा 18 से 25 खिलाड़ियों का चयन कर सकती हैं।
हर टीम ‘फ्यूचर कबड्डी हीरोज’ से तीन खिलाड़ी चुन सकती है। अगर किसी टीम के पास चार इलीट रीटेन खिलाड़ी हैं, तो वह नीलामी में ‘फाइनल बिड मैच’ का एक बार इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि, अगर किसी टीम ने चार से कम एलीट रीटेन खिलाड़ी शामिल किए हैं, तो वह ‘फाइनल बिड मैच’ का इस्तेमाल दो बार कर सकती है।
हर टीम में दो से चार विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं। इस बार जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धा और यू-मुंबा के अलावा बाकी सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रीटेन किया है। पटना और पुणे ने अधिकतम चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। गुजरात और थलाइवाज ने तीन-तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया है जबकि टाइटंस और बंगाल ने दो-दो खिलाड़ियों को रीटेन किया है। बेंगलुरू बुल्स और दिल्ली ने बीते सीजन के अपने कप्तानों को रीटेन किया है।

