वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन का आगाज बेहद शानदार रहा है। अभी तक महज 10 ही मुकाबले खेले गए हैं और इस सीजन ने फिर से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 28 जुलाई को शुरू हुए प्रो कबड्डी सीजन-5 पांच के तहत 12 आयोजन स्थलों पर कुल 138 मैच खेले जाएंगे। लीग में इस साल चार नई टीमों का प्रवेश हुआ है। कुल मिलाकर 12 टीमें इस लीग में अपनी ताल ठोक रही हैं। बता दें कि प्रो कबड्डी लीग 2017 में सिर्फ एक ही विदेशी कप्तान है, जो खुद इरान से है। इस खिलाड़ी है नाम है मिराज शेख, जिन्हें दबंग दिल्ली की कमान सौंपी गई है। इन्हें दो जोन में इस प्रकार बांटा गया है…

जोन- ए : दबंग दिल्ली, पुणेरी पल्टन, गुजरात फार्च्यून जाएंट्स, यू मुंबा, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स।

जोन-बी : तेलुगु टाइटंस, यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, पटना पाइरेट्स, तमिल थलाइवाज, बंगाल वॉरियर्स।

आइए, जानते हैं इस वक्त कौन-सी टीम है किस पायदान पर :

zone A
अंक तालिका में जोन-ए। (Photo Courtesy : prokabaddi.com)
zone b
अंक तालिका में जोन-बी। (Photo Courtesy : prokabaddi.com)