प्रो कबड्डी लीग 2017 में 9 अगस्त को बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को 6 प्वाइंट्स से हरा दिया है। जोन B में इस वक्त 5 में से 2 मैच जीतकर बेंगलुरु बुल्स दूसरे स्थान पर है। वहीं बंगाल दोनों मैच जीतकर चौथे पायदान पर है। बता दें कि इससे मंगलवार को बेंगलुरु को रोमांचक मैच में 21-21 से ड्रॉ का सामना करना पड़ा था। मानकापुर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आखिरी पलों तक बेंगलुरू की टीम बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन रक्षित और राहुल चौधरी ने मैच के आखिरी दो मिनट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच ड्रॉ करा लिया। इससे पहले गुजरात फॉच्यूर्जाएंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच दो अगस्त को हुआ मैच ड्रॉ रहा था। कम स्कोर वाले मैच में बेंगलुरू के लिए कप्तान रोहित ने सबसे ज्यादा पांच अंक लिए। टाइटंस के लिए कप्तान राहलु ने आठ अंक जुटाए।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi Season 5 2017, Bengaluru Bulls vs Bengal Warriors Match :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”305″]
8:58 PM : बंगाल वॉरियर्स की 31-25 से हार।
8:46 PM : मुकाबला खत्म होने में 6 मिनट का समय बाकी। बेंगलुरु (27) के पास 7 अंक की लीड। यहां से टीम मैच को धीमा करने की कोशिश करती हुई।
8:39 PM : बंगाल वॉरियर्स ऑलआउट। बेंगलरु बुल्स 24, बंगाल 18
8:31 PM : बेंगलुरु ऑलआउट। बंगाल (16) के पास 1 अंक की लीड।
8:27 PM : मैच 21-21 की बराबरी पर। बेंगलुरु बुल्स ऑलआउट के नजदीक दिख रही है। तभी हरीश ने प्वाइंट लिया।
8:21 PM : हाफ टाइम के वक्त बेंगलुरु बुल्स 12, जबकि बंगाल वॉरियर्स 10
8:13 PM : बेंगलुरु और बंगाल इस वक्त क्रमश: 9 और 8 अंक के साथ खेल रही है। एक वक्त ऑलआउट के करीब नजर आ रही बेंगलुरु ने अब मैच में वापसी कर ली है।
8:09 PM : डू ऑर डाई रेड में अजय कुमार आउट। बंगाल-बेंगलुरु बराबरी पर।
8:04 PM : बेंगलुरु बुल्स के पास 2 प्वाइंट्स की लीड। बंगाल में छटपटाहट दिखती हुई।
7:58 PM : बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
7:40 PM : बंगाल वॉरियर्स
रेडर – दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, विजेंदर वजीर सिंह, आमेर मंडोल, राहुल कुमार
डिफेंडर – संदीप मलिक, शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, योंग चैंग कू, भूपेंदर सिंह
ऑलराउंडर – रन सिंह, रविंदर, रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया, विकाश, चैन कुन ली
7:30 PM : बेंगलुरु बुल्स :
रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीक नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशाराजाह, सुमित सिंह
डिफेंडर – कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार
ऑलराउंडर – अमित, अंकित सांगवान, संजय श्रीनाथ, आशीष कुमार

