भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैचों में किया है। 25 जुलाई 2021 को उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेला था और उसके बाद से वो किसी भी प्रारूप के लिए नेशनल टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं।

घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं और वो इस वक्त दलीप ट्रॉफी 2023 में वो वेस्ट जोन टीम का हिस्सा हैं। वेस्ट जोन की टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जुलाई से खेलेगी तो वहीं इसका फाइनल मैच 12 जुलाई से 16 जुलाई तक खेला जाएगा। अगर उनकी टीम फाइनल में पहुंच जाती है तो वो इस मुकाबले में भी खेलेंगे, लेकिन इसके खत्म होने के बाद पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

टीओआई के मुताबिक पृथ्वी शॉ दलीप ट्रॉफी 2023 के खत्म होने के बाद काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। वो काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंगे। भारत के कई क्रिकेटर्स काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हैं जिसमें चेतेश्वर पुजारा, नवदीप सैनी और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। अब पृथ्वी शॉ ने भी इसमें हिस्सा लेने का फैसला किया है। इसको लेकर आधिकारिक घोषणा अगले कुछ ही दिनों में की जाएगी। काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से तीन भारतीय खिलाड़ी खेल चुके हैं जिसमें बिशन सिंह बेदी, सौरव गांगुली और अनिल कुंबले शामिल हैं। अब पृथ्वी इस टीम के लिए खेलने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए खेले 5 टेस्ट मैचों में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 134 रन रहा है। पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2023 काफी खराब बीता था और उन्होंने 8 मैचों में 13.25 की औसत से सिर्फ 108 रन बनाए थे। पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में वापसी के लिए बेताब हैं और अगर वो काउंटी में अच्छा खेल जाते हैं तो ऐसा संभव भी हो सकता है। उन्होंने अब तक 42 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 शतक की मदद से 3679 रन भी बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 379 रन रहा है।