भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आकृति अग्रवाल के साथ तस्वीर शेयर करके पूरे देश के लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। पृथ्वी शॉ इन दिनों भारतीय टीम में वापसी के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
पृथ्वी ने आकृति के साथ शेयर की तस्वीर
पृथ्वी शॉ पहले मुंबई के लिए खेला करते थे, लेकिन अब वो इस टीम से अलग हो चुके हैं और घरेलू स्तर पर अब वो महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे हैं। पृथ्वी ने जिस तरह से आकृति के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है उसके बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि दोनों के बीच कुछ खास संबंध है। हालांकि इस पर अब तक किसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। शॉ ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वो अपने कथित गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं और उन्होंने लिखा कि सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
कौन हैं आकृति अग्रवाल
आकृति अग्रवाल अभिनेत्री हैं और बड़े स्क्रीन पर वो फिल्म त्रिमुखा के जरिए डेब्यू करने वाली हैं। पृथ्वी शॉ ने इससे पहले आकृति के जन्मदिन पर आकृति के साथ तस्वीरें शेयर की थी और तब दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें तेज हो गई थी। इससे पहले पृथ्वी शॉ कथित तौर पर निधि तापड़िया को डेट कर रहे थे, लेकिन अब शायद दोनों के बीच संबंध विच्छेद हो चुका है।
आकृति अग्रवाल का जन्म लखनऊ में हुआ है और वो निर्मला मेमोरियल कॉलेज से बीएमएस करने के लिए मुंबई आई थीं। वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी फेमस हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि यूट्यूब पर भी उनके सब्सक्राइबर की संख्या भी काफी ज्यादा है। आकृति अभी 22 साल की हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं।
