भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए बीता साल हर लिहाज से निराशाजनक रहा। करियर के लिहाज से तो उनके लिए यह साल बुरा सपना साबित हुआ। वह बीते चार साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन 2024 में वह घरेलू टीम से भी बाहर हो गए। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्रदर्शन के बाद विजय हजारे के लिए मुंबई की टीम में नहीं चुना गया। यहां तक कि उन्हें आईपीएल ऑक्शन में भी कोई खरीदार नहीं मिला। अब पृथ्वी शॉ ने अपने नाम पर लगे अनुशासनहीनता और खराब फिटनेस के धब्बे को धोने का काम शुरु कर दिया है।
पृथ्वी शॉ ने शेयर की 8 इंस्टाग्राम स्टोरी
पृथ्वी शॉ ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर 8 स्टोरी शेयर की। इन स्टोरी के जरिए उन्होंने अपने पूरे दिन के शेड्यूल को शेयर किया। शॉ ने इन स्टोरीज से उन लोगों को जवाब दे दिया जो कि उनपर हर समय पार्टी करने का आरोप लगा रहे हैं।
शॉ ने दिखाया पूरे दिन का शेड्यूल
शॉ ने सुबह के समय की दो स्टोरीज शेयर की जिसमें वह ट्रैक पर भागते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद तीसरी स्टोरी डाली जिसमें टीवी पर फिल्म का गाना बजा रहा है। ‘शिरडी वाले साई बाबा’ गाने का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘ओम साई राम’। इसके बाद उन्होंने स्टोरी फिर से ट्रैक पर भागते हुए वीडियो शेयर किया।
शॉ ने इसके बाद अगली दो स्टोरी में अपने नेट प्रैक्टिस के वीडियो शेयर किए। वह यहां थ्रो डाउन के सामने अभ्यास कर रहे थे। आखिरी स्टोरी में उन्होंने वीडियो शेयर किया जिसमें वह स्वीमिंग करते दिखाई दे रहे हैं। यहां उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज के दिन के लिए हो गया।’ शॉ इससे पहले अपने जिम के वीडियो भी शेयर कर चुके हैं।
पृथ्वी शॉ ने लगाई अनुशानसनहीनता का आरोप
मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने पृथ्वी शॉ पर अनुशासनहीनता के आरोप लगाए थे। उन्होंने यहां तक कहा की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शॉ से फील्डिंग नहीं हो रही थी। उन्होंने कहा था कि अनुशासन और रवैया काफी खराब है शॉ को लेकर टीम में मौजूद सीनियर प्लेयर्स ने भी उनके रवैये को लेकर शिकायत की थी। मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कहा था कि शॉ को वापसी के लिए मेहनत करनी होगी।