भारतीय क्रिकेट टीम से नदारद चल रहे मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। कुछ दस्तावेजों की वजह से इंग्लैंड की यात्रा में देरी की वजह से पृथ्वी अभी तक इंग्लैंड नहीं जा पाए थे। आखिरकार वह रविवार को इंग्लैंड पहुंच गए। पृथ्वी फाइनली शुक्रवार को अपना काउंटी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। पृथ्वी शॉ 4 अगस्त से वनडे कप में खेलना शुरू करेंगे।
नॉर्थम्पटनशायर क्रिकेट क्लब ने की जानकारी
23 साल के पृथ्वी शॉ काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलेंगे। नॉर्थम्पटनशायर क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी रे पायने ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा है कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि पृथ्वी रविवार को यूके पहुंच गए हैं और वह 4 अगस्त से हमारे साथ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
काउंटी के लिए पृथ्वी ने छोड़ी है देवधर ट्रॉफी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वी शॉ को काउंटी खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से एनओसी ली है। पृथ्वी को काउंटी खेलने के लिए पुडुचेरी में चल रही देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल एक दिवसीय चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा है। हालांकि एनसीसीसी फिक्स्चर से उनकी लगातार अनुपस्थिति के कारण उनके खेलने को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।
इस साल काउंटी खेलने वाले चौथे भारतीय होंगे पृथ्वी
बता दें कि पृथ्वी शॉ टीम इंडिया से 2 साल से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए जुलाई 2021 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। 18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर को शुरू किया था। पृथ्वी ने भारत के लिए सिर्फ पांच टेस्ट और 7 व्हाइट बॉल क्रिकेट के मुकाबले खेले हैं। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अर्शदीप सिंह और नवदीप सैनी के बाद पृथ्वी शॉ इस सीज़न में काउंटी डेब्यू करने वाले चौथे भारतीय बनेंगे।