IND vs PMXI: पर्थ टेस्ट मैच से ठीक पहले भारतीय टेस्ट टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था और इसकी वजह से वो पहला टेस्ट मैच मिस कर गए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में वो बैटिंग के लिए तीसरे नंबर पर उतरे। इसके बाद साफ हो चुका है कि एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में वो भारत के लिए इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

शुभमन गिल हैं पूरी तरह से फिट

अभ्यास मैच में तीसरे नंबर पर आने का मतलब है कि गिल पूरी तरह से फिट हैं और ये भारत के लिए काफी अच्छी खबर है। इस अभ्यास मैच के जरिए गिल ने अपनी तैयारी और फिटनेस दोनों का ही आलकन किया और शानदार पारी खेलकर रिदम में भी लौटे। गिल ने इस मैच में भारत के लिए 50 रन बनाए और इसके बाद वो एडिलेड में यानी पिंक बॉल टेस्ट मैच में तीसरे नंबर पर खेलते हुए दिखेंगे। भारत को अभ्यास मैच में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली।

यशस्वी जायसवाल अर्धशतक से चूके

पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल ने प्रैक्टिस मैच में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 9 चौकों की मदद से 59 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली और सिर्फ 5 रन से अर्धशतक से चूक गए। वो जितनी भी देर क्रीज पर रहे बेहद आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए और कंगारू गेंदबाजों के हर सवाल का जवाब बेहतर तरीके से दिया। यशस्वी ने इस मैच में पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। केएल राहुल इस मैच में 27 रन पर रिटायर हर्ट हुए। रोहित शर्मा इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन 3 रन बनाकर आउट हुए।

इस बीच आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पृथ्वी शॉ की पारी से मुंबई ने नागालैंड को हरा दिया जबकि कप्तान विराट सिंह की पारी से झारखंड ने हरियाणा को हराने में सफलता हासिल की।