Prime Ministers XI vs India: भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल ने इंजरी के बाद शानदार वापसी की और पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले अपना दम दिखाया। गिल ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में शानदार लय दिखाते हुए अर्धशतक लगाया और फिर पवेलियन लौट गए। गिल इस मैच में आउट नहीं हुए और अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर आ गए जिससे कि दूसरे बल्लेबाजों को मौका मिल सके।

शुभमन गिल ने लगाया अर्धशतक

शुभमन गिल पर्थ टेस्ट मैच से पहले अंगूठे में चोट खा बैठे थे और इस टेस्ट मैच को मिस कर गए थे। उनकी वापसी के बाद सबकी नजर इस बात पर थी कि वो किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और दूसरे टेस्ट के लिए तैयार भी हैं या नहीं, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट साथ ही क्रिकेट फैंस को निराश नहीं किया और अच्छी पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

अभ्यास मैच में गिल ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ 62 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके भी निकले साथ ही उन्होंने 50 रन की पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने नितीश रेड्डी के साथ मिलकर 92 रन की शानदार साझेदारी भी की। नितीश रेड्डी ने भी उनका अच्छा साथ दिया और इस मैच में 32 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। यशस्वी जायवाल ने भी प्रभावित किया और 45 रन बनाए जबकि केएल राहुल ने 27 रन की पारी खेली।

इस बीच आपको बता दें कि अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला और वो 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित का रन बनाना टीम के लिए जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।