IND vs PMXI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने प्राइम मिनिस्टर प्लेइंग इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। दो दिवसीय इस मैच में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया, लेकिन दूसरे दिन बारिश के बाधित इस मुकाबले को 46-46 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर विरोधी टीम 43.2 ओवर में 240 रन पर आउट हो गई।

राहुल-यशस्वी ने की पारी की शुरुआत

भारत को इस मैच में जीत के लिए 241 रन का टारगेट मिला और उम्मीद की जा रही थी कि कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए उतरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले टेस्ट मैच की तरह इस अभ्यास मैच में भी केएल राहुल और यशस्वी ने पारी की शुरुआत की। अब सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट मैच में ओपनिंग करेंगे या फिर वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और शानदार इंटेंट दिखाया था। ऐसे में क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट उनसे ओपनिंग करवाने का तो नहीं सोच रही है।

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ओपन करते हैं तो फिर ऐसी स्थिति में कप्तान रोहित शर्मा निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे भी रोहित शर्मा टेस्ट प्रारूप में शुरुआत में निचले क्रम पर ही खेलते थे। वहीं तीसरे नंबर पर शुभमन गिल हो सकते हैं जिनकी वापसी लगभग तय है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेलना है जो डे-नाइट होगा। टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीत चुकी है और फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है।

रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे की जन्म की वजह से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे और पर्थ टेस्ट मैच में उनकी जगह बुमराह ने कंगारू टीम के खिलाफ कप्तानी की थी। इसके बाद रोहित शर्मा की वापसी हो गई और उन्होंने अभ्यास मैच से अपनी जिम्मेदारी संभाल ली। हालांकि प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा को ओपन करना चाहिए था जिससे की उन्हें अपनी तैयारी को परखने का पूरा मौका मिलता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस मैच की टीम सीट के मुताबिक रोहित शर्मा का नाम 5वें नंबर पर था। हालांकि वो इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस बीच आपके बता दें कि प्रैक्टिस मैच में यशस्वी जायसवाल अपने अर्धशतक से चूक गए।