Preity Zinta Umpire Controversy: पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को हुए मुकाबले में अंपायर के एक फैसले पर तीखी नाराजगी जाहिर की है। यह विवाद पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान 15वें ओवर में हुआ, जब दिल्ली के फील्डर करुण नायर ने बॉउंड्री लाइन पर एक कैच लपका, लेकिन गेंद को मैदान के अंदर छोड़ दिया। नायर को लगा कि उनका पैर बॉउंड्री लाइन को छू गया था, और उन्होंने खुद ही इशारा किया कि यह छक्का है। लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे छक्का मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद प्रीति जिंटा का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने देर रात सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली।
क्या था पूरा मामला?
यह वाकया पंजाब किंग्स की पारी के 15वें ओवर में हुआ। मोहित शर्मा की गेंद पर शशांक सिंह ने हवा में जोरदार शॉट मारा। बॉउंड्री पर तैनात करुण नायर ने गेंद को हवा में लपक लिया, लेकिन संतुलन खोने के डर से उन्होंने गेंद को मैदान के अंदर फेंक दिया। नायर ने तुरंत हाथ के इशारे से संकेत दिया कि उनका पैर बॉउंड्री लाइन को छू गया है, यानी यह छक्का होना चाहिए। लेकिन जब थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखा, तो उन्होंने फैसला दिया कि नायर का पैर लाइन से नहीं टकराया था, और गेंद को छक्का नहीं माना गया। यह निर्णय विवाद का कारण बन गया, क्योंकि फील्डर ने खुद ही छक्के की बात स्वीकार की थी।
प्रीति जिंटा ने यूं निकाला गुस्सा
दिल्ली कैपिटल्स ने इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि पंजाब पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है, लेकिन टॉप-2 में स्थान सुनिश्चित करने के लिए यह मैच जीतना उनके लिए बेहद अहम था। मैच खत्म होने के बाद प्रीति जिंटा ने रात करीब 2:40 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “ऐसे बड़े टूर्नामेंट में, जहां थर्ड अंपायर के पास अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध है, इस तरह की गलतियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। मैंने मैच के बाद करुण नायर से बात की और उन्होंने साफ कहा कि यह निश्चित रूप से छक्का था। मैं अब इस मामले को यहीं खत्म करती हूं।”
अब अगले मुकाबले पर पंजाब की नजर
पंजाब किंग्स का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला अब मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के खिलाफ है, जो 26 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने और प्लेऑफ में मजबूत स्थिति हासिल करने के लिए पंजाब को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। प्रीति जिंटा और उनकी टीम इस विवाद को पीछे छोड़कर अब इस निर्णायक मुकाबले पर फोकस करना चाहेगी।