ट्रिपल जंप खिलाड़ी प्रवीण चित्रावल और जैवलिन थ्रो खिलाड़ी रोहित यादव चोट के कारण बुधवार से शुरू होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप से हट गये। इन दोनों खिलाड़ियों के हटने से भारत की मेडल की उम्मीदों को झटका लगा है। मौजूदा सत्र में सबसे अधिक दूरी तय करने वाले लॉन्ग जंप एथलीट जेसविन एल्ड्रिन को भी 54 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया था। फिटनेस समस्या के कारण 30 जून को लुसाने डायमंड लीग से हटने के बाद इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में उनकी भागीदारी संदिग्ध हो गई थी।

तीन खिलाड़ियों ने नाम लिया वापस

यादव और चित्रावल उस टीम के साथ नहीं थे जो शनिवार रात दिल्ली और बेंगलुरु से रवाना हुई थी। टीम के एक कोच ने रविवार को पीटीआई को बताया, ‘‘हां, केवल जेसविन ही नहीं, प्रवीण चित्रावल और रोहित यादव ने भी चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है।’’ यादव कोहनी की समस्या के कारण बाहर हुए हैं, जबकि चित्रावल की चोट के बारे में पता नहीं है। इस बीच यह भी पता चला है कि 400 मीटर के धावक मोहम्मद अनस और अंजलि देवी भी बैंकॉक जाने वाली टीम के साथ नहीं गए थे। हालांकि इसका कारण पता नहीं चल पाया।

पैरा एथलेटिक्स में भी भारतीय खिलाड़ियों को कमाल

कर्नाटक की दृष्टिबाधित धाविका रक्षिता राजू ने रविवार को पैरा एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। कोच राहुल बालाकृष्णा के मार्गदर्शन में 2018 पैरा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रक्षिता ने टी11 वर्ग में दूसरी रेस (हीट) में 5:26.47 सेकेंड का समय निकाला जिससे वह सोमवार को होने वाले फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।

रक्षिता सात एथलीट के फाइनल में पांचवें स्थान से शुरुआत करेंगी। रक्षिता ने ग्वांग्झोउ एशियाई खेलों में 1500 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था और वह अपने वर्ग में यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली महिला एथलीट बन गयी थीं।