टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा वनडे इंटरनेशनल डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय हैं। उनकी गिनती इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के भी सितारा खिलाड़ियों में होती है। अब वह आम इंसान से सेलिब्रिटी बन चुके हैं। जाहिर है बहुत से लोग उनका साथ पाने की कोशिश में रहते होंगे। हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब उनके भाइयों को ही प्रसिद्ध कृष्णा के साथ सड़क पर चलने में शर्म महसूस होती थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को दिए इंटरव्यू में प्रसिद्ध कृष्णा ने यह बात खुद स्वीकार की है। कोलकाता नाइट राइडर्स के यूट्यूब चैनल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी कई यादें शेयर की हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया, ‘मुझे बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था। मैं साइकिल भी बहुत तेज चलाता था और मोटोजीपी वर्ल्ड चैंपियन वैलेंटिनो रॉसी की तरह कट भी बहुत मारता था।’ उन्होंने बताया, ‘मुझे बल्लेबाजी के मुकाबले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद था। टेनिस बॉल में बहुत कुछ कॉमन होता है। आपको उसके फेंकने के लिए बहुत ज्यादा स्किल की जरूरत नहीं होती है। बल्लेबाज को उसे मैदान के बाहर पहुंचाने में काफी ताकत लगती है।’

कृष्णा ने बताया, ‘किसी ने भी मुझे क्रिकेटर को करियर बनाने की सलाह नहीं दी थी। मुझे याद है कि पहली बार मेरे स्कूल के कोच श्रीनिवास मूर्ति सर ने मुझमें एक गेंदबाज देखा था। वह पहले इंसान हैं, जिन्होंने मुझे सही तकनीक से दौड़ना और गेंदबाजी करना सिखाया। कुछ दिनों बाद मुझे अहसास हुआ कि तेज गेंदबाजी ही मेरे लिए ठीक है। इसके बाद मैंने उनकी मदद से तेज गेंदबाज बनना शुरू किया।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि मेरा कोई भी बड़ा भाई (कजिन) मेरे साथ सड़क पर चलने में खुद को शर्मिंदा महसूस करता रहा होगा। दरअसल, मैं सड़क पर चलने के दौरान दुनिया के किसी भी गेंदबाज की नकल करने लगता था। सड़क पर चलते हुए मैं हमेशा ऐसा करता था। कभी किसी का एक्शन करने की कोशिश करता कभी किसी का। फिर चाहे वह तेज गेंदबाज हो या स्पिनर। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरा एक्शन अच्छा है।’

आईपीएल 2018 से हैं केकेआर के साथ

प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2018 से कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़े हैं। हालांकि, वह उस साल के लिए हुई नीलामी में खरीदे नहीं गए थे। उस सीजन उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए थे, लेकिन किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया। केकेआर (KKR) ने उस सीजन कमलेश नागरकोटी को बतौर ऑलराउंडर तीन करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा था। लेकिन वह टूर्नामेंट के बीच में ही चोटिल हो गए और बतौर रिप्लेसमेंट प्रसिद्ध कृष्णा की केकेआर में एंट्री हुई।

प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया, ‘मुझे याद है। आईपीएल 2018 शुरू हो चुका था। एक शाम ईडन गार्डंस में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) का मैच था। मैं अपने दोस्तों के साथ बैठा मैच देख रहा था। केकेआर ने वह मैच जीता था। मैच खत्म होने के बाद मैं घर पहुंचा। उस दिन डबल हेडर था। आरसीबी का पहला मैच था, इसलिए मैं शाम को ही घर पहुंच चुका था।’

कृष्णा ने बताया, ‘थोड़ी देर बाद श्रीकांत भाई का मेरे पास फोन आया। उन्होंने कहा कि वेंकी सर तुमसे बात करना चाहते हैं। मुझे कुछ भी अंदाजा नहीं था कि क्या होने वाला है। इसके बाद वेंकी सर ने मुझसे कहा, एक लड़का चोटिल हो गया है, इसलिए हम तुम्हें अपने साथ लेना चाहते हैं। मैं बहुत खुश था, लेकिन यह खुशी मैं अपने माता-पिता के साथ तुरंत नहीं बांट पाया।’

प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया, ‘दुर्भाग्य से उस समय मेरे घर में मेहमान ठहरे हुए थे। मैंने घर के बाहर आकर वेंकी सर से बात की थी। मैं चाहता था कि दौड़कर अंदर जाऊं और पैरेंट्स के साथ यह खुशी साझा करूं, लेकिन वहां मेहमान थे। मैं सबका ध्यान अपनी ओर नहीं घसीटना चाहता था। तीन-चार घंटे बाद मेहमान चले गए। तब भी मैं नही बता पाया, क्योंकि माता-पिता दोनों को एक साथ यह खुशी देना चाहता था। इसलिए रात में जब हम डिनर कर रहे थे, तब मैंने उनको यह जानकारी दी।’