पूनम पांडे और वैभव सूर्यवंशी का आपस में कोई रिश्ता नहीं है। पूनम पांडे एक मॉडल और अभिनेत्री हैं, जबकि वैभव सूर्यवंशी 14 वर्षीय क्रिकेटर हैं। वैभव सूर्यवंशी हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन देख हैरत में हैं पूनम पांडे

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 सिर्फ 7 मैच खेले और कुल 24 छक्के लगाये। वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में 7वें नंबर पर हैं। राजस्थान रॉयल्स के इस 14 वर्षीय क्रिकेटर के खेल की दीवानी पूनम पांडे भी हो गईं हैं। इतनी छोटी सी उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे पूनम पांडे हैरत में हैं।

पूनम पांडे ने ‘Filmygyan’ को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया कि वह इस बार आईपीएल के ज्यादातर मैच नहीं देख पाईं, लेकिन वैभव सूर्यवंशी के खेल ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है। इंटरव्यू के दौरान पूनम पांडे ने आईपीएल में अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम बताने से इनकार कर दिया। हालांकि, पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के बारे में खुलकर विचार व्यक्त किये। बता दें कि पूनम पांडे क्रिकेट की दीवानी हैं। क्या आपको याद है जब पूनम पांडे ने क्रिकेट को लेकर एक बेतुका ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि यदि भारतीय टीम विश्व कप जीत जाती है वह अपने कपड़े उतार देंगी।

मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करेंगी पूनम पांडे

पूनम पांडे ने ताजा इंटरव्यू में आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की। आईपीएल में किस टीम का समर्थन करने को लेकर पूनम पांडे ने कहा, ‘चूंकि मैं मुंबई से हूं, इसलिए मैं मुंबई को सपोर्ट करूंगी, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं आईपीएल नहीं देख रही हूं…। मतलब पूरा नहीं। हां…। लेकिन मैंने उस अद्भुत लड़के को देखा, 14 साल का और… क्या सिक्स पे सिक्स मार रहा है यार, क्या सिक्स पे सिक्स मार रहा था। मतलब देखके… ऐसे क्यूट सा फेस है, प्यारा सा फेस है और वहां पर जाते ही फट-फूट…।’

विराट कोहली हैं पूनम पांडे के पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर

पूनम पांडे ने बताया कि यदि मुंबई इंडियंस को हटा दिया जाए तो उनकी फेवरेट टीम पंजाब किंग्स होगी। उन्होंने अपना पसंदीदा आईपीएल खिलाड़ी का नाम बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने विराट कोहली को पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर बताया। पूनम पांडे ने कहा, ‘माई मोस्ट, मोस्ट मोस्ट फेवरेट इंडियन क्रिकेटर इज विराट। उन्होंने अभी टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है।’

कोहली को सैल्यूट है: पूनम पांडे

पूनम पांडे ने विराट कोहली के लिए कहा, ‘आपको पता है? मैं सोचती हूं… जितना ये लोग मेहनत करते हैं ना, अगर उसका हम 1% भी कर लें ना अपनी लाइफ में, इतना अनुशासन…। मैं सोचती हूं कि उन्होंने जो इंडिया को दिया है… उन्हें सैल्यूट है। और अगर एक इंसान सामने से बोल रहा है कि मैं इससे रिटायरमेंट ले रहा हूं तो हमें उन्हें प्यार से अलविदा कहना चाहिए।’