ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन डेविडसन का 92 साल की उम्र में शनिवार (30 अक्टूबर) को निधन हो गया है। साल 1953 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले इस गेंदबाजी ऑलराउंडर ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 44 बार ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने करियर का अंत 20.53 के शानदार औसत से किया था। उन्होंने अपने करियर के दौरान 186 विकेट लिए थे। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 7/93 है।

उनका यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1959 में भारत के खिलाफ रहा था। हालांकि, उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 119 रन से हार झेलनी पड़ी थी। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 19 से 24 दिसंबर के बीच खेले गए उस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि, उसकी पहली पारी में महज 152 रन पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में एलन डेविडसन ने 31 देकर पांच विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में नारी कांट्रैक्टर, रामनाथ केनी, बापू नादकर्णी और चंदू बोर्ड की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 291 रन बनाए। दूसरी पारी में एलन डेविडसन ने 93 रन देकर 7 विकेट लिए। हालांकि, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 105 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से जसूभाई पटेल ने 55 रन देकर 5 और पॉली उमरीगर ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार यानी 29 अक्टूबर 2021 को ट्वीट कर बताया कि एक टेस्ट मैच में 100 रन बनाने और 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी एलन डेविडसन का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2011 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था।

एलन डेविडसन ने 61 साल पहले ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रन (पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 80 रन) बनाए और 11 विकेट (पहली पारी में 5/135 और दूसरी पारी में 6/87) लिए थे। खास यह था कि डेविडसन ने मैच के अंतिम दिन अंगुली टूटी होने के बावजूद बल्लेबाजी की और 80 रनों की शानदार पारी खेलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मैच ड्रॉ कराने में मदद की।

रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 1979 से 1984 तक ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सेलेक्टर के रूप में भी काम किया। एलन डेविडसन ने 44 टेस्ट मैच में 24.59 के औसत से 1328 रन भी बनाए थे। इसमें उनके 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 80 रन था।