आईपीएल के अगले संस्करण के लिए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन दुबई में आयोजित होगी। उस नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे अधिक खाली स्लॉट वाली टीम होगी। पिछले दो सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई केकेआर ने अगले सीजन से पहले 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया। अब ये फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उन खाली स्लॉट को भरना चाहेगी।

केकेआर का पर्स 32.70 करोड़ रुपए का

केकेआर के पास ऑक्शन में जाने से पहले 32.70 करोड़ रुपए का पर्स बाकि है। इस राशि में फ्रेंचाइजी को 4 विदेशी खिलाड़ियों समेत 12 स्लॉट भरने हैं। ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स चार खिलाड़ियों पर मोटा दांव लगा सकती है। इनमें से कुछ वो हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया है। इनमें शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव का नाम शामिल है।

इन खिलाड़ियों को ले सकती है केकेआर

अजमतुल्लाह उमरजई

अफगानिस्तान का यह ऑलराउंडर विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है। उन्होंने टूर्नामेंट के आठ मैचों में 70.60 के औसत और 97.78 के स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए थे। इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। 97 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। उमरजई ने गेंदबाजी में 7.10 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट भी चटकाए थे। हालांकि टी20 फॉर्मेट में उमरजई के आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं हैं। उन्होंने 62 मैचों में 22.61 की औसत और 129.51 की स्ट्राइक रेट से केवल 588 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक भी शामिल है। टी20 में उन्होंने 59 विकेट लिए हैं।

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए भी ये वर्ल्ड कप अच्छा गया था। पिछले साल स्टार्क ने आईपीएल से हटने का फैसला किया था, लेकिन इस बार वह इस लीग में आ रहे हैं। स्टार्क पर बहुत सी टीमें नजर गड़ाए हुए हैं। इसमें एक केकेआर भी है। केकेआर ने शार्दुल और उमेश को रिलीज किया है ऐसे में इस फ्रेंचाइजी को अनुभव के साथ-साथ एक क्लास का गेंदबाज चाहिए होगा और इसके लिए फ्रेंचाइजी मोटी रकम भी खर्च कर सकती है। स्टार्क ने वर्ल्ड कप के 10 मैचों में 6.06 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए थे।

हर्षल पटेल

केकेआर के लिए गेंदबाजी यूनिट में शामिल करने के लिए गेंदबाजी का एक और विकल्प है और वो हैं हर्षल पटेल, जिन्हें आरसीबी ने रिलीज किया है। 2021 का सीजन पूरी तरह से इस गेंदबाज के नाम रहा था। उस सीजन में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। 2021 में हर्षल पटेल ने 32 और 2022 के सीजन में 19 विकेट लिए थे। हालांकि पिछला सीजन उनका बहुत खराब रहा। 13 मैचों में उन्हें सिर्फ 14 विकेट मिले थे।

2021 में रनरअप रही थी केकेआर

इयान मोर्गन की कप्तानी में 2021 के संस्करण में रनरअप रहने के बाद से केकेआर पिछले 2 सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई है। पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर भी इस टीम के कप्तान नहीं थे। अय्यर चोट के कारण पूरा सीजन नहीं खेले थे। उनकी जगह नितीश राणा ने कप्तानी संभाली थी। अगले सीजन से पहले श्रेयस अय्यर भी केकेआर में लौट आए हैं और फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर मेंटर बनकर टीम के साथ जुड़ गए हैं। लिहाजा इस सीजन में केकेआर प्रभाव डाल सकती है।

केकेआर की अभी की टीम

आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, जेसन रॉय, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर