PKL 6, Pro Kabaddi 2018 Match Score Streaming Scorecard in Hindi: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में शुक्रवार (30 नवंबर) को दो मैच खेले जाने हैं। पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच, जबकि दूसरा मैच तमिल थलाइवाज-पटना पाइरेट्स के बीच होगा। बता दें कि मनिंदर सिंह के शानदार 17 अंकों की मदद से बंगाल वॉरियर्स ने गुरुवार को बेंगलुरू बुल्स को 44-37 से हरा दिया। श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में खेले गए मुकाबले में बंगाल की टीम हाफ टाइम तक 12-19 से पीछे थी और फिर इसके बाद दूसरे हाफ में उसने शानदार वापसी करते हुए उसने सात अंकों से ही मैच जीत लिया।
अंकतालिका पर नजर डालें, तो जोन-ए में दिल्ली 34 प्वाइंट्स के साथ चौथे, जबकि जयपुर 20 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। वहीं बात अगर जोन-बी की करें, तो पटना 43 अंकों के साथ दूसरे, जबकि थलाइवाज 30 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है।
प्रो कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
Pro Kabaddi 2018 Live Score, Tamil Thalaivas vs Patna Pirates Live Score Updates
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”714″]

