Pro Kabaddi League Auction 2024 Date and Time, Players List LIVE Updates: सचिन गुरुवार, 15 अगस्त 2024 को मुंबई में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 प्लेयर ऑक्शन के पहले दिन सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा। इस बीच, मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह प्रो कबड्डी लीग प्लेयर ऑक्शन में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह को हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रुपये में खरीदा। वह लगातार दो नीलामी में 2 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदे जाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए।
कुल 20 खिलाड़ियों को 12 फ्रेंचाइज़ी टीमों को बेचा गया और पहले दिन 3 फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड का इस्तेमाल किया गया। बंगाल वॉरियर्स, तेलुगु टाइटंस और गुजरात जायंट्स ने क्रमशः मनिंदर सिंह, पवन सेहरावत और सोमबीर के लिए FBM कार्ड का इस्तेमाल किया।
पीकेएल के सितारों ने तोड़े रिकॉर्ड
इस खिलाड़ी नीलामी में पीकेएल के इतिहास में 1 करोड़ क्लब में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। सचिन, मोहम्मदरेज़ा शादलोई चियानेह, गुमान सिंह, पवन सेहरावत, भरत, मनिंदर सिंह, अजिंक्य पवार और सुनील कुमार नीलामी में 1 करोड़ क्लब का हिस्सा थे। यू मुंबा ने 1.015 करोड़ रुपये में सुनील कुमार को खरीदा। वह अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए।
पीकेएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी परदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा, जबकि अनुभवी डिफेंडर सुरजीत सिंह को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा।
सुनील अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर
प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘पीकेएल सीजन 11 की नीलामी में कई रिकॉर्ड टूटते देखना वाकई रोमांचक था। हम आज 8 खिलाड़ियों को 1 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं। सुनील अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए हैं। रोमांचक खरीदारी दूसरे दिन भी जारी रहेगी। हम बेसब्री से एक्शन का इंतजार कर रहे हैं।’
बेंगलुरु बुल्स में लौटकर उत्साहित हैं प्रदीप नरवाल
बेंगलुरु बुल्स में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर, पीकेएल के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल ने कहा, ‘पीकेएल के अपने सफर में जिस टीम के साथ मैंने शुरुआत की थी, उसमें लौटना वाकई अच्छा लग रहा है। मैं बुल्स की टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने करियर में 1800 रेड पॉइंट पार करूंगा।’
एक करोड़ 15 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स में लौटे मनिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं लौटकर बहुत खुश हूं। मैं पिछले सीजन से भी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। बंगाल वॉरियर्स हमेशा से मेरे लिए घर रहा है। टीम एक परिवार की तरह है और मैंने उनके साथ 6 साल तक खेला है, इसलिए मैं लौटकर बहुत खुश हूं।’