साइना नेहवाल ने जहां कभी खेलकर दुनिया की नंबर वन शटलर की उपलब्धि हासिल की थी, अब उसी अकादमी में अडाणी की कबड्डी टीम प्रैक्टिस कर रही है। उसकी नजर अपनी पहली प्रो कबड्डी लीग की ट्रोफी जीतने पर है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अडाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स की। गुजरात जायंट्स के कोच जयवीर शर्मा ने जनसत्ता से विशेष बातचीत के दौरान टीम की रणनीति को लेकर भी खुलासा किया।
अगस्त में शुरू होगा PKL का 12वां संस्करण
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का बारहवां संस्करण इसी माह शुरू होने वाला है, लेकिन गुजरात जायंट्स के नाम अब तक एक ट्रोफी नहीं है। हालांकि, टीम दो बार रनर अप (उप विजेता) जरूर रही है। टीम ने इस संस्करण के लिए काफी अहम बदलाव किए, जिसमें जयवीर शर्मा का टीम के मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया जाना भी शामिल है। गुजरात जायंट्स इन दिनों बेंगलुरु स्थित प्रकाश पादुकोण अकादमी में प्रैक्टिस कर रही है। यह वही अकादमी है, जहां पर खेलकर साइना नेहवाल अप्रैल 2015 में दुनिया की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं।
बेंगलुरु का मौसम अनुकूल: जयवीर शर्मा
जयवीर शर्मा ने बताया, ‘बेंगलुरु का मौसम अनुकूल है, जिससे गुजरात जायंट्स के खिलाड़ियों को अभ्यास करने में मौसम जैसी परिस्थितियों से जूझना नहीं पड़ता। हमने पटियाला और गांधीनगर का भी दौरा किया, लेकिन बेंगलुरु की सुविधाएं और वातावरण हमें सर्वश्रेष्ठ लगे।’ उन्होंने बताया, ‘टीम में खिलाड़ियों का चयन उनकी खेल स्थिति, विशेष रूप से रक्षा पंक्ति को ध्यान में रखकर किया गया है।’
जयवीर शर्मा भारतीय कबड्डी में सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक हैं। वह 1992 से भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ काम कर रहे हैं, कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ियों के करियर को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में, भारत ने एशियाई खेलों, विश्व कप सहित कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में स्वर्ण पदक जीता है।
जयवीर शर्मा ने बताया, ‘गुजरात जायंट्स ने खिलाड़ियों का चयन उनकी खेल स्थिति, विशेष रूप से रक्षा पंक्ति को ध्यान में रखकर किया है।’ उन्होंने कहा, ‘रक्षा पंक्ति टीम की प्राथमिकता रही है, क्योंकि मजबूत डिफेंस ही जीत की नींव रखता है, इसीलिए हमने बिना किसी संदेह के शीर्ष खिलाड़ियों को चुना, जो कबड्डी में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। हमने आक्रमण और रक्षा पंक्ति दोनों को संतुलित करने की कोशिश की और कवर करने में सफलता पाई।’
इस बार हम जीतेंगे PKL की ट्रोफी: जयवीर शर्मा
टीम के हालात पर बात करते हुए जयवीर शर्मा ने बताया, ‘हमारी टीम में बाएं और दाएं रक्षकों के साथ-साथ बैकअप खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जिससे हमारा दस्ता अत्यंत मजबूत है। हमारा दावा है कि इस बार हम जीत हासिल करेंगे।’ प्रशिक्षण पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रकाश पादुकोण अकादमी प्रशिक्षण सुविधाओं के मामले में बेहतर है। यहां इनडोर प्रशिक्षण सुविधाएं उत्कृष्ट हैं।’
तीन सत्रों में प्रैक्टिस कर रही गुजरात जायंट्स
कोच ने बताया, ‘हमारा प्रशिक्षण दो चरणों में चल रहा है। गांधीनगर में पहले चरण में हमने खिलाड़ियों की कमजोरियों और ताकत का विश्लेषण किया। अब बेंगलुरु में दूसरा चरण 24 अगस्त तक चलेगा। हमारा दैनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह, दोपहर और शाम के सत्रों में बंटा है। सुबह हम लयबद्ध कंडीशनिंग और बुनियादी कौशलों पर ध्यान देते हैं, दोपहर में जिम सत्र होता है। शाम को खिलाड़ियों की स्थिति-विशिष्ट प्रशिक्षण जैसे कार्नर जोन, सेंटर जोन और दाएं-बाएं टैक्लस की प्रैक्टिस होती है। हम खेल परिस्थितियों के अनुसार अभ्यास करते हैं और टीम समन्वय पर जोर देते हैं।’
एयर-कंडीशन्ड माहौल में भी है ढलने की तैयारी
वैश्विक तापमान की समस्या से जूझ रहे खिलाड़ियों को लेकर कोच ने कहा, ‘कबड्डी के मैच आमतौर पर शाम को होते हैं, इसलिए हमने इनडोर प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी है, ताकि खिलाड़ी एयर-कंडीशन्ड माहौल में ढल सकें। अगले सप्ताह से हमारा प्रशिक्षण रात 8 बजे होगा, जो प्रतियोगिता के समय के अनुसार है। इससे वैश्विक तापमान की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।’
उन्होंने कहा, ‘युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हमारा लक्ष्य जमीनी स्तर के खिलाड़ियों को पहचानना और उन्हें शीर्ष स्तर तक ले जाना है। इसके लिए हमने कुशल कोच, वैज्ञानिक और सहायक स्टाफ नियुक्त किए हैं। राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में हमारे विशेषज्ञ खिलाड़ियों की पहचान करते हैं, ताकि कोई भी प्रतिभा छिपी न रहे। उन्होंने यह भी कहा, ‘डोपिंग के मुद्दे पर हम दिल्ली स्थित राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी के दिशानिर्देशों का पालन करते हैं। हमारा भविष्य का प्लान कबड्डी को और ऊचाइयों तक ले जाना है। इसके लिए हमारी योजना और प्रयास निरंतर जारी हैं।’ Pro Kabaddi League 2025: 29 अगस्त से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग का धमाल, यहां देखें सभी टीमों का स्क्वाड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स