PKL 2021–22: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 9वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने गुजरात जॉयंट्स को 31-28 से हरा दिया। इस मैच में आखिरी समय तक दोनों टीमों की जीत पक्की नहीं दिख रही थी। गुजरात ने आखिरी मिनट में लगातार 2 अंक हासिल कर फासला 2 अंक का कर लिया था, लेकिन फिर बंगाल ने एक अंक लेकर मैच जीत लिया।
गुजरात जॉयंट्स के लिए राकेश नरवाल ने सबसे अधिक 12 पॉइंट बनाए। इसमें से 11 रेडिंग और एक डिफेंस में आया। बंगाल वॉरियर्स के लिए कप्तान मनिंदर ने सबसे अधिक आठ पॉइंट लिए।
इससे पहले टूर्नामेंट के तीसरे दिन के पहले मैच में दबंग दिल्ली ने 11-19 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए यू मुम्बा को 31-27 से मात दी। दिल्ली के रेडर नवीन कुमार 17 पॉइंट जुटाकर सुपर रेडर बने। दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, पहला मैच जीतने वाली यू मुम्बा की यह पहली हार है।
दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने लीग में अपने 47वें मुकाबले में अपने 500 रेड पॉइंट्स पूरे किए। वह सबसे तेज 500 रेड पॉइंट पूरे करने वाले रेडर बने। नवीन ने मनिंदर सिंह (56 मैच) के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
प्रो कबड्डी लीग 2021-22 के 8वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 38-30 से मात दे दी है। बुल्स के कप्तान पवन सहरावत 9 पॉइंट्स लेकर सर्वाधिक पॉइंट्स लेने वाले रेडर बने। डिफेंस में सौरभ नंदल का प्रदर्शन दमदार रहा। उन्होंने पांच पॉइंट लेकर हाई फाइव लगाया। बेंगलुरु बुल्स की ये पहली जीत है और थलाइवाज ने पहला ड्रॉ खेला था तो ये उनकी पहली हार है।
रेडर – Abhishek Singh, Navneet, Ajith V Kumar, Rahul Rana, Jashandeep Singh
डिफेंडर्स – Fazel Atrachali, Harendra Kumar, Rinku, Ajeet, Sunil Siddhgavali
ऑल-राउंडर– Ajinkya Rohidas Kapre, Mohsen Maghsoudlou Jafari, Pankaj, Ashish Kumar Sangwan
पीकेएल 2021-22 के तीसरे दिन भी आज तीन मुकाबले होंगे। पहले मुकाबले में यू मुम्बा और दबंग दिल्ली का आमना-सामना होगा। दूसरे मुकाबले में भिड़ंत होगी तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स की। इसके बाद तीसरा मुकाबला होगा बंगाल वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच।