PKL 2nd Day Match: पिछले सीजन की फाइनलिस्ट दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग 2021-22 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। उसने 23 दिसंबर को और बेंगलुरु स्थित शेरेटन ग्रैंड के व्हाइटफील्ड में खेले गए मैच में पुणेरी पलटन 41-30 से हराया।
दबंग दिल्ली के रेडर नवीन कुमार ने करियर में 22वीं बार सुपर 10 बनाया। उन्होंने इस मैच में 16 रेडर अंक बनाए। उनके अलावा विजय ने 9 अंक हासिल किए। टीम के लिए संदीप नरवाल ने 3 और जोगिंदर ने 2 पॉइंट बनाए। वहीं, पुणेरी पलटन की ओर से नितिन तोमर ने सबसे ज्यादा 7 पॉइंट हासिल किए। राहुल चौधरी ने 5 पॉइंट हासिल किए। पंकज मोहते भी 4 अंक लेने में सफल रहे।
गुजरात जॉयंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के मैच के स्कोर के लिए यहां क्लिक करें:-
हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के मैच के लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें:-
दबंग दिल्ली पिछले सीजन लीग स्टैंडिंग में शीर्ष पर रही थी। फाइनल में वह बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 34-39 से हार गई थी। हालांकि, उसने सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स को हराया था। दबंग दिल्ली की नजर इस बार अपनी पहली पीकेएल ट्रॉफी जीतकर पिछले सीजन टूटे सपने को पूरा करने पर होगी।
2 मिनट का खेल बचा है। इस समय दिल्ली 39-29 से आगे है। पुणेरी पलटन यदि 7 से ज्यादा अंक से हारती है तो उसे एक अंक भी नहीं मिलेगा। ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि वह अपनी हार का अंतर कम कर ले।
दबंग दिल्ली ने पुणेरी पलटन को तीसरी बार ऑलआउट किया। उसने पहले हॉफ में दो बार पुणेरी को ऑलआउट किया था। अब दूसरे हॉफ में उसने पुणेरी पलटन को ऑलआउट किया। इससे पहले पुणेरी ने दिल्ली को ऑलआउट किया था। इस समय मैच का स्कोर दिल्ली के पक्ष में 37-26 है।
डू और डाई रेड में दबंग दिल्ली के नवीन ने 2 पॉइंट का दावा किया। उन्हें दो अंक मिल गए हैं। हालांकि, पुणेरी पलटन ने रिव्यू लिया और दिल्ली का स्कोर एक पॉइंट कम हो गया। इसके बाद जाधव शाहजी की जगह आए असलम इनामदार ने पुणेरी पलटन को 2 अंक दिलाए। इस समय मैच का स्कोर दिल्ली के पक्ष में 34-25 है।
राहुल चौधरी पुणेरी पलटन की वापसी कराने में जुटे हैं। वह अब तक 4 पॉइंट हासिल कर चुके हैं। नरेंद्र तोमर ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। इसका नतीजा यह निकला कि दबंग दिल्ली ऑलआउट हो गई। हालांकि, दिल्ली अब भी आगे है। इस समय मैच का स्कोर उसके पक्ष में 26-22 है।
पहले हॉफ का खेल खत्म हो चुका है। पुणेरी पलटन 7 पॉइंट से पीछे है। दबंग दिल्ली ने उसे 2 बार ऑलआउट किया। हॉफ टाइम के समय तक पुणेरी पलटन ने 15, जबकि दबंग दिल्ली ने 22 पॉइंट हासिल किए थे।
पहले हॉफ अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन दबंग दिल्ली अब तक दो बार पुणेरी पलटन को ऑलआउट कर चुकी है। दिल्ली की इस बढ़त में नवीन कुमार का बड़ा हाथ है। उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक 9 अंक हासिल किए हैं। इस समय मैच का स्कोर दिल्ली के पक्ष में 21-15 है।
दोनों टीमों की ओर से अब तक 12-12 रेड हो चुकी हैं। इसमें से दबंग दिल्ली 7, जबकि पुणेरी पलटन 5 में सक्सेस रही। दंबग दिल्ली अब तक 3 टैकल पॉइंट्स ले चुकी है, जबकि पुणेरी सिर्फ एक बार ही ऐसा कर पाई है। इस समय स्कोर दिल्ली के पक्ष में 15-8 है।
पुणेरी पलटन ने टॉस जीता। दबंग दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने पहली रेड की। नवीन ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। हालांकि, राहुल चौधरी और पंकज मोहते ने पुणेरी पलटन को बढ़त दिला दी, लेकिन इस बाद फिर से नवीन कुमार ने कमाल दिखाया। उन्होंने 2 टैकल पॉइंट हासिल किए। इस समय मैच का स्कोर दबंग दिल्ली के पक्ष में 11-6 है।
प्रो कबड्डी लीग 2021 का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं। ये मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (HD पर भी), Star Sports 2, Star Sports First के अलावा अन्य भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु और तमिल पर भी देखे जा सकते हैं। मैच के पल-पल के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।