Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 8वां सीजन जारी है और 18वें दिन ट्रिपल पंगा देखने को मिलेगा। पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को 37-33 से हरा दिया है। दूसरे पंगे में यू मुम्बा ने तेलुगु टाइटन्स को 48-38 से मात दी। वहीं तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स को पटना पाइरेट्स के खिलाफ एक पॉइंट से मैच गंवाना पड़ा।
40वें मुकाबले के पहले हाफ में 18-13 से पिछड़ने के बाद दबंग दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए यूपी योद्धा को 37-33 से मात दी। नवीन कुमार ने पहले हाफ में सिर्फ 3 पॉइंट्स लिए थे लेकिन दूसरे हाफ में 15 पॉइंट्स लेकर कुल 18 पॉइंट्स के साथ वे सुपर रेडर बने। प्रदीप नरवाल अपने सुपर-10 पूरा करने से चूक गए।
अभिषेक सिंह के शानदार 13 पॉइंट्स की बदौलत यू मुम्बा ने आज के दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स को 48-38 से मात दी। अभिषेक के अलावा रेडर अजीत ने 8 और डिफेंडर रिंकू ने 7 पॉइंट्स अपने नाम किए। टाइटन्स के लिए रेडर राकेश गौड़ ने सर्वाधिक 7 पॉइंट्स लिए।
आज के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स को पटना पाइरेट्स के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा। पटना ने ये मुकाबला 27-26 से जीता। पटना के लिए रेडर प्रशांत कुमार ने सर्वाधिक 8 पॉइंट्स लिए। इसी के साथ पटना ने 7वें मैच में अपनी 5वीं जीत दर्ज की।
पॉइंट्स टेबल में दबंग दिल्ली अब 31 पॉइंट्स के साथ टॉप पर आई गई है। पटना पाइरेट्स 29 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा यू मुम्बा आज जीतकर 25 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। इसके अलावा गुजरात जायंट्स 9वें, यूपी योद्धा 10वें और तेलुगु टाइटन्स 12वें यानी आखिरी स्थान पर मौजूद हैं।
आज के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स को पटना पाइरेट्स के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा। पटना ने ये मुकाबला 27-26 से जीता। पटना के लिए रेडर प्रशांत कुमार ने सर्वाधिक 8 पॉइंट्स लिए। इसी के साथ पटना ने 7वें मैच में अपनी 5वीं जीत दर्ज की।
आज के तीसरे मुकाबले का पहला हाफ खत्म हो चुका है। पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स पर 15-13 की बढ़त बना ली है। पटना के लिए रेडर सचिन ने सर्वाधिक 5 और कप्तान प्रशांत कुमार ने 3 पॉइंट्स लिए हैं।
आज का तीसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच शुरू हो गया है। जायंट्स के डिफेंडर गिरीश मारुती ने पहला पॉइंट लेकर अपनी टीम को शुरुआती लीड दिलाई। इसके बाद रेडर राकेश नरवाल ने स्कोर को 2-0 किया।
अभिषेक सिंह के शानदार 13 पॉइंट्स की बदौलत यू मुम्बा ने आज के दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स को 48-38 से मात दी। अभिषेक के अलावा रेडर अजीत ने 8 और डिफेंडर रिंकू ने 7 पॉइंट्स अपने नाम किए। टाइटन्स के लिए रेडर राकेश गौड़ ने सर्वाधिक 7 पॉइंट्स लिए।
आज के दूसरे मुकाबला का पहला हाफ खत्म हो गया है। यू मुम्बा ने तेलुगु टाइटन्स पर 28-13 से बढ़त बना ली है। अभिषेक सिंह ने 6 और रेडर अजीत ने मुम्बा के लिए 7 पॉइंट्स लिए हैं। वहीं तेलुगु की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई।
यू मुम्बा ने शुरुआती क्षणों में तेलुगु टाइटन्स पर 5-2 की बढ़त बना ली है। मोहसीन ने 2, फजल, अजीत और रिंकू ने एक-एक पॉइंट ले लिया है। तेलुगु के लिए राकेश और रजनीश ने एक-एक पॉइंट अपने नाम किया है।
आज का दूसरा मुकाबला यू मुम्बा और तेलुगु टाइटन्स के बीच शुरू हो गया है। तेलुगु ने शुरुआती बढ़त 2 पॉइंट्स लेकर बना ली है। टाइटन्स के लिए रजनीश और राकेश ने 1-1 पॉइंट लिया है।
पहले हाफ में 18-13 से पिछड़ने के बाद दबंग दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए यूपी योद्धा को 37-33 से मात दी। नवीन कुमार ने पहले हाफ में सिर्फ 3 पॉइंट्स लिए थे लेकिन दूसरे हाफ में 15 पॉइंट्स लेकर कुल 18 पॉइंट्स के साथ वे सुपर रेडर बने। प्रदीप नरवाल अपने सुपर-10 पूरा करने से चूक गए।
पहले हाफ में 18-13 से पिछड़ने के बाद दबंग दिल्ली ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की है। करीब 13 मिनट का खेल बाकी है और दबंग दिल्ली ने 21-20 से बढ़त बना ली है। दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए टीम की वापसी करवाई है।
दूसरा हाफ शुरू हो गया है। 18-13 से पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा के खिलाफ दबंग दिल्ली ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की है। रेडर नवीन कुमार ने 2 पॉइंट्स लेकर स्कोर 18-15 पहुंचा कर यूपी की बढ़त को कम कर दिया है।
पहला हाफ खत्म हो गया है और यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली के ऊपर 18-13 की बढ़त बना ली है। यूपी के लिए डुबकी किंग प्रदीप नरवाल ने 7 पॉइंट्स लिए हैं। वहीं दिल्ली के लिए नवीन कुमार की चमक आज फीकी रही और वे सिर्फ 3 पॉइंट ले पाए। दिल्ली के लिए ऑलराउंडर विजय ने 6 पॉइंट्स अपने नाम किए।
पहले हाफ का करीब 15 मिनट का खेल हो चुका है। दबंग दिल्ली की पूरी टीम ऑलआउट हो गई है। प्रदीप नरवाल के 7 पॉइंट्स की बदौलत अभी तक यूपी योद्धा ने 15-9 की लीड बना ली है।
यूपी योद्धा के लिए प्रदीप नरवाल ने 3 और डिफेंडर आशु सिंह ने 1 अंक पहले 5 मिनट में बना लिया है। वहीं दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने एक व ऑलराउंडर विजय ने 2 अंक लिए हैं। अभी तक के खेल में यूपी योद्धा ने 4-3 की बढ़त बना ली है। पहले हाफ में 15 मिनट का खेल बाकी है।
यूपी योद्धा के लिए प्रदीप नरवाल ने 2 और दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार व विजय ने एक-एक अंक लेकर मुकाबले की शुरुआत कर दी है। शुरुआती क्षणों में स्कोर 2-2 की बराबरी पर है।
रेडर- Ajay Thakur, Naveen Kumar, Neeraj Ranwal, Emad Sedaghatnia, Sushant Sail, Ashu Mali
डिफेंडर- Jeeva Kumar, Joginder Narwal, Mohit, Sumit, Vikash D, Mohammad Malak, Dipak, Krishan, Vinay Kumar
ऑलराउंडर- Manjeet Chhhillar, Balram
रेडर- Ankit, Gulveer Singh, James Kamweti, Mohammad Taghi, Pardeep Narwal, Sahil, Shrikant Jadhav, Surender Gill
डिफेंडर- Ashu Singh, Aashish Nagar, Nitesh Kumar, Gaurav Kumar, Sumit
ऑलराउंडर- Gurdeep, Nitin Panwar