Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2021-22 का आज 10वां, 11वां और 12वां मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स आखिरी क्षण में यूपी योद्धा के सामने 36-35 से हार गई। दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने भी तेलुगु टाइटन्स को एक पॉइंट के अंतर के साथ 34-33 से मात दी। इसके बाद आखिरी मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स 40-38 से हार गई।

यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को आखिरी पॉइंट से हरा दिया। इस मैच में यूपी के प्रदीप नरवाल 12 पॉइंट्स जुटाकर सुपर रेडर बने। पटना पाइरेट्स ने शानदार डिफेंस के साथ खेल दिखाया लेकिन दुर्भाग्यवश आखिरी क्षण में टीम एक पॉइंट से मैच हार गई।

PKL 2021-22: क्या होते हैं प्रो कबड्डी के नियम, सुपर रेड से लेकर बोनस पॉइंट तक यहां जानिए सब कुछ

इसके बाद आज के दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने आखिरी क्षण में 34-33 से तेलुगु टाइटन्स को मात दी। टाइटन्स के सिद्धार्थ देसाई 15 पॉइंट्स के साथ सुपर रेडर बने। पलटन के लिए असलम इनामदार ने 8 पॉइंट्स जुटाए।

चौथे दिन के आखिरी मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-38 से मात दे दी है। जयपुर के रेडर अर्जुन देशवाल ने 18 पॉइंट्स जुटाए और वे आज के मुकाबले के सुपर रेडर बने। हरियाणा की ये लगातार दूसरी हार है।

Live Updates
19:32 (IST) 25 Dec 2021
यूपी योद्धा 3-1 से आगे, प्रदीप नरवाल ने की सफल रेड

मुकाबला शुरू हो चुका है। यूपी योद्धा के लिए पहली रेड करने उतरे डुबकी किंग प्रदीप नरवाल ने सफल रेड करते हुए टीम को पहला पॉइंट दिया। साथ ही पटना के नितेश ने अपनी टीम को पहला अंक दिलाया।

19:31 (IST) 25 Dec 2021
यूपी ने जीता टॉस, पटना की पहली रेड

यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। यूपी ने टॉस जीत लिया है। पटना पाइरेट्स पहले रेड करती दिखेगी। मोनू गोयल पटना के लिए पहले रेड करने उतरे और विफल रेड करके लौटे।

19:21 (IST) 25 Dec 2021
बस कुछ ही देर में दिखेगा डुबकी किंग का जलवा

यूपी योद्धा पीकेएल 2021-22 में अपना पहला मैच हारकर आई है। ऐसे में प्रदीप नरवाल की टीम के आगे होगी लय में लौटने की चुनौती। डुबकी किंग प्रदीप नरवाल की यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच कुछ ही देर में शाम 7.30 बजे से मैच शुरू होगा।

19:18 (IST) 25 Dec 2021
ये है पटना पाइरेट्स का स्क्वॉड

रेडर– Prashant Rai, Selvamani K, Monu Goyat, Sachin, Monu, Guman Singh, Mohit, Rajveersinh Chavan, Rohit

डिफेंडर- Sandeep, Neeraj Kumar, Shubham Shinde, Sunil, Sajin C, Sourav Gulia, Manish

ऑल-राउंडर– Sahil Mann, Mohammadreza Chiyaneh, Daniel Odhiambo

19:17 (IST) 25 Dec 2021
ये है यूपी योद्धा का स्क्वॉड

रेडर- Ankit, Gulveer Singh, James Kamweti, Mohammad Taghi, Pardeep Narwal, Sahil, Shrikant Jadhav, Surender Gill

डिफेंडर– Ashu Singh, Aashish Nagar, Nitesh Kumar, Gaurav Kumar, Sumit

ऑलराउंडर– Gurdeep, Nitin Panwar

19:15 (IST) 25 Dec 2021
जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स को पहली जीत का इंतजार

आज के तीसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स की टीमें। दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला हारकर आई हैं। ऐसे में दोनों टीमों को अपनी पहली जीत का इंतजार है।

19:13 (IST) 25 Dec 2021
पुणेरी पलटन और तेलुगु टाइटन्स के बीच पहली जीत की जंग

प्रो कबड्डी लीग 2021-22 के 11वें मुकाबले में आमना-सामना होगा पुणेरी पलटन और तेलुगु टाइटन्स का। टाइटन्स ने अपना पहला मुकाबाल तमिल थलाइवाज के खिलाफ टाई खेला था। इसके बाद पुणेरी पलटन को दबंग दिल्ली के हाथों पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों को अपनी पहली जीत का इंतजार है।

19:10 (IST) 25 Dec 2021
यूपी योद्धा को पहली जीत का इंतजार

प्रो कबड्डी लीग 2021-22 के 10वें मुकाबले में प्रदीप नरवाल की यूपी योद्धा का सामना होगा पहला मैच जीतकर आई पटना पाइरेट्स से। यूपी योद्धा को अपने पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स ने मात दे दी थी। ऐसे में यूपी की टीम को अपनी पहली जीत का इंतजार है।