Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2021-22 का आज 10वां, 11वां और 12वां मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स आखिरी क्षण में यूपी योद्धा के सामने 36-35 से हार गई। दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने भी तेलुगु टाइटन्स को एक पॉइंट के अंतर के साथ 34-33 से मात दी। इसके बाद आखिरी मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स 40-38 से हार गई।
यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को आखिरी पॉइंट से हरा दिया। इस मैच में यूपी के प्रदीप नरवाल 12 पॉइंट्स जुटाकर सुपर रेडर बने। पटना पाइरेट्स ने शानदार डिफेंस के साथ खेल दिखाया लेकिन दुर्भाग्यवश आखिरी क्षण में टीम एक पॉइंट से मैच हार गई।
PKL 2021-22: क्या होते हैं प्रो कबड्डी के नियम, सुपर रेड से लेकर बोनस पॉइंट तक यहां जानिए सब कुछ
इसके बाद आज के दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने आखिरी क्षण में 34-33 से तेलुगु टाइटन्स को मात दी। टाइटन्स के सिद्धार्थ देसाई 15 पॉइंट्स के साथ सुपर रेडर बने। पलटन के लिए असलम इनामदार ने 8 पॉइंट्स जुटाए।
चौथे दिन के आखिरी मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-38 से मात दे दी है। जयपुर के रेडर अर्जुन देशवाल ने 18 पॉइंट्स जुटाए और वे आज के मुकाबले के सुपर रेडर बने। हरियाणा की ये लगातार दूसरी हार है।
चौथे दिन के आखिरी मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-38 से मात दे दी है। जयपुर के रेडर अर्जुन देशवाल ने 18 पॉइंट्स जुटाए और वे आज के मुकाबले के सुपर रेडर बने। हरियाणा की ये लगातार दूसरी हार है।
पहले हाफ में पिछड़ने के बाद रेडर अर्जुन देशवाल ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-27 की बढ़त दिला दी है। देशवाल ने 30 मिनट के खेल में 17 पॉइंट्स जुटा लिए हैं। मैच के आखिरी 10 मिनट शेष हैं विकास खंडोला की टीम पिछड़ती दिख रही है
हरियाणा स्टीलर्स के विकास खंडोला के अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल भी सुपर 10 का आंकड़ा छू चुके हैं। देशवाल के 15 रेड पॉइंट्स हैं। खंडोला ने भी 10 रेडिंग पॉइंट्स जुटाए हैं। इस वक्त तक पैंथर्स 28-26 की लीड ले चुके हैं।
दूसरा हाफ शुरू हो चुका है और जयपुर पिंक पैंथर्स ने स्कोर 25-25 की बराबरी पर ला दिया है। हरियाणा स्टीलर्स पहले हाफ तक एक पॉइंट से आगे थी। विकास खंडोला ने 10 रेड पॉइंट्स लेकर सुपर 10 का आंकड़ा भी छू लिया है।
आज के आखिरी मुकाबले का हाफ टाइम खत्म हो गया है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को टक्कर तो दी लेकिन एक या दो पॉइंट्स से लगातार हरियाणा की टीम लीड बनाए रही। हाफ टीम खत्म होने तक हरियाणा अभी जयपुर पर 22-21 से आगे है।
आज का आखिरी मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच जारी है। करीब 15 मिनट का खेल होने वाला है। विकास खंडोला और जयदीप ने हरियाणा के लिए 5-5 अंक जुटाए हैं।
आज का आखिरी मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच जारी है। तकरीबन 4 मिनट का खेल हो चुका है और हरियाणा ने जयपुर के ऊपर 6-3 की शुरुआती बढ़त बना ली है।
रेडर- Vikash Khandola, Vinay, Ashish, Mohammad Mohalli, Akshay, Meetu Mahender
डिफेंडर- Surender Nada, Ravi Kumar, Jaideep Kuldeep, Yash, Rajesh Gurjar, Mohit
ऑल-राउंडर- Rajesh Narwal, Shrikant Tewthia, Rohit Gulia, Ajay, Hamid Nader
रेडर – Amit Nagar, Amir Hossein Mohammadmaleki, Arjun Deshwal, Naveen, Sushil Gulia, Ashok, Mohammad Amin Nosrati
डिफेंडर – Sandeep Kumar Dhull, Dharmaraj Cheralathan, Amit Hooda, Amit, Vishal, Pavan TR, Elavarasan A, Shaul Kumar, Deepak Singh,
ऑलराउंडर – Sachin Narwal
पहले मुकाबले में यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को एक पॉइंट से मात दी। इसके बाद आज के दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने आखिरी क्षण में 34-33 से तेलुगु टाइटन्स को मात दी। टाइटन्स के सिद्धार्थ देसाई 15 पॉइंट्स के साथ सुपर रेडर बने। पलटन के लिए असलम इनामदार ने 8 पॉइंट्स जुटाए।
पीकेएल 2021-22 के 11वें मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स और पुणेरी पलटन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। आखिरी करीब 3 मिनट शेष हैं। इस लम्हे तक तेलुगु टाइटन्स 33-31 मात्र दो पॉइंट की लीड से आगे है।
पीकेएल 2021-22 का 11वां मुकाबला तेलुगु टाइटन्स और पुणेरी पलटन के बीच कांटे का होता जा रहा है। कभी पलटन आगे तो कभी टाइटन्स आगे। सिद्धार्थ देसाई सुपर रेडर हैं पलटन ने उनका शिकार करके सुपर टैकल किया और 28-26 की लीड बना ली।
सिद्धार्थ देसाई ने 13 रेड पॉइंट अभी तक बना लिए हैं। सुपर रेड करके उन्होंने तेलुगु टाइटन्स को पुणेरी पलटन के खिलाफ 25-25 की बराबरी पर पहुंचा दिया है।
पुणेरी पलटन ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। पहले हाफ में 20-14 से पिछड़ने के बाद पुणेरी पलटन अब 25-21 से आगे निकल गई है। टाइटन्स के सिद्धार्थ देसाई ने सुपर 10 का आंकड़ा छू लिया है।
पहला हाफ खत्म हो गया है और शुरुआत में पिछड़ने के बाद तेलुगु टाइटन्स ने शानदार वापसी की। इस वक्त आधा खेल खत्म हो चुका है और सिद्धार्थ देसाई की तेलुगु टीम 20-14 से आगे है। देसाई ने अभी तक 9 पॉइंट्स बना लिए हैं और वे सुपर-10 से बस एक कदम दूर हैं।
15 मिनट का तकरीबन खेल हो चुका है और पुणेरी पलटन तेलुगु टाइटन्स को कड़ी टक्कर दे रही है। पुणेरी पलटन ने लगातार दो सुपर टैकल करके 12-9 से बढ़त बना ली है। एक बार फिर ऑलआउट से बची पलटन।
10 मिनट के खेल में पुणेरी पलटन और तेलुगु टाइटन्स दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। टाइटन्स के सिद्धार्थ देसाई 6 अंक अभी तक जुटा चुके हैं। हालांकि पलटन अभी 8-7 से आगे है।
पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ पहला पॉइंट बना लिया है। डिफेंडर विशाल भारद्वाज ने शानदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम को पहला अंक दिया। तेलुगु टाइटन्स अपना पहला मुकाबला हारकर आई है। पुणेरी पलटन 2-0 से आगे है।
रेडर – Rakesh Gowda, Ankit Beniwal, Rajnish, Hyunsu Park, Siddharth Desai, Rohit Kumar, Amit Chauhan), G Raju
डिफेंडर – Manish, Akash Choudhary, Akash Dattu Arsul, Abe Tetsuro, Surender Singh, Sandeep Kandola, Ruturaj Shivaji Koravi, Adarsh, C Arun
रेडर- Rahul Chaudhari, Nitin Tomar, Pawan Kumar, Pankaj Mohite, Mohit Goyat, Vishwas S, Akash Shinde, Aslam Inamdar, Shubham Shelke
डिफेंडर- Hadi Tajik, Sombir, Vishal bhardwaj, Baldev Singh, Karamvir, Jadhav Shahaji, Sanket Sawant, Sourav Kumar, Abinesh Nadarajan
ऑल-राउंडर- Subash E
यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को आखिरी पॉइंट से हरा दिया। इस मैच में यूपी के प्रदीप नरवाल 12 पॉइंट्स जुटाकर सुपर रेडर बने। पटना पाइरेट्स ने शानदार डिफेंस के साथ खेल दिखाया लेकिन दुर्भाग्यवश आखिरी क्षण में टीम एक पॉइंट से मैच हार गई।
आखिरी 3 मिनट शेष हैं और यूपी योद्धा एक बार फिर पटना पाइरेट्स से आगे निकल गई है। डुबकी किंग प्रदीप नरवाल सुपर 10 पार कर चुके हैं और 12 उनके पॉइंट्स हैं। यूपी योद्धा इस वक्त 35-32 से आगे है।
आखिरी 10 मिनट शेष हैं और यूपी योद्धा एक बार फिर पटना पाइरेट्स से आगे निकल गई है। डुबकी किंग प्रदीप नरवाल सुपर 10 पार कर चुके हैं। उनके कुल 11 पॉइंट्स हो गए हैं। पटना अभी तक 30-26 से आगे है।
करीब 28 मिनट का खेल हो गया है और 12 मिनट का खेल बाकी है। मुकाबले बेहद कांटे का चल रहा है। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा ने अच्छी वापसी की। अब स्कोर 25-25 की बराबरी पर टिका हुआ है।
10वें मुकाबले का दूसरा हाफ शुरू हो गया और पटना पाइरेट्स ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा है। प्रदीप नरवाल मैट से बाहर हैं और पटना की बढ़त हो गई है 22-19। प्रदीप और पटना के सचिन ने 8-8 रेड पॉइंट अभी तक जुटाए हैं।
पटना पाइरेट्स ने 11-6 से पिछड़ने के बाद हाफ टाइम तक शानदार वापसी की है। पटना ने एक के बाद एक 4 सुपर टैकल कर दिए। इसमें तीन बार पटना ने प्रदीप नरवाल का शिकार भी किया। अब पटना ने यूपी योद्धा को पछाड़ते हुए 20-17 की बढ़त बना ली है।
पटना पाइरेट्स ने 11-6 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की है। पटना ने एक के बाद एक 4 सुपर टैकल कर दिए हैं। तीन बार पटना ने प्रदीप नरवाल का शिकार किया। अब पटना यूपी के सामने 19-16 से आगे निकल गई है।
यूपी योद्धा ने सुपर रेड की तो पटना पाइरेट्स ने सुपर टैकल कर दिया। स्कोर में एक बार फिर से पटना पाइरेट्स ने वापसी की और 11-6 से पिछड़ने के बाद स्कोर को 13-11 कर दिया है।
यूपी योद्धा ने शुरुआती लीड बनाई लेकिन उसके बाद पटना पाइरेट्स ने अच्छी वापसी की। इसके बाद मोहसीन ने प्रदीप कुमार को पहली बार आज के मुकाबले में टैकल किया। हालांकि इसके बाद यूपी की सुपर रेड ने फासले को फिर से 12-7 तक बढ़ा दिया।
शुरुआती 5 मिनट का खेल हो चुका है और प्रदीप नरवाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने शुरुआती 6 में से 4 पॉइंट अपनी टीम यूपी योद्धा को दिला दिए हैं। अभी तक यूपी योद्धा 6-3 से आगे है।
