Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2021-22 सीजन 8 का आज 5वां दिन हैं। 13वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली का स्कोर 24-24 की बराबरी पर रहा। यानी इस सीजन का दूसरा टाई देखने को मिला है। वहीं 14वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने शानदार वापसी करते हुए एक पॉइंट के अंतर से बंगाल वॉरियर्स को मात दी।
प्रो कबड्डी लीग 2021-22 के इस सीजन में दूसरा टाई देखने को मिला है। पहले दिन ही तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज ने टाई खेला था। अब पांचवें दिन गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखना को मिला। इस कांटे की टक्कर में खेल के अंत तक स्कोर 24-24 की बराबरी पर रहा। दिल्ली के नवीन कुमार 11 पॉइंट्स लेकर सुपर रेडर बने।
बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को आज के दूसरे मुकाबले में 36-35 से हरा दिया है। निश्चित ही ये जीत बुल्स को सिर्फ एक पॉइंट से मिली। लेकिन ये जीत तब मिली जब बुल्स 12-3 से पिछड़ रहे थे। आखिरी मिनट में भी लीड वॉरियर्स के पास थी लेकिन 15 पॉइंट्स लेने वाले बुल्स के कप्तान पवन ने जीत वॉरियर्स के जबड़े से छीन ली। वॉरियर्स के मनिंदर सिंह 17 पॉइंट्स लेकर इस मैच के सुपर रेडर बने।
पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाल लें तो दबंग दिल्ली 3 मैच खेली और 2 जीत व एक टाई से साथ टॉप पर है। दिल्ली के कुल 13 पॉइंट्स हैं। वहीं दूसरे नंबर पर है आज दूसरे मैच में हारने वाली बंगाल वॉरियर्स जिसके 3 मैच में 2 जीत और एक हार के साथ 11 पॉइंट्स हैं। वहीं तीसरे स्थान पर है 10 पॉइंट्स के साथ आज की विजेता बेंगलुरु बुल्स। गुजरात जायंट्स 9 पॉइंट्स के साथ चौथे और यू मुम्बा 6 पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर है।
अभी तक इस सीजन के 14 मुकाबले हो चुके हैं। इस लीग में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हरियाणा स्टीलर्स ने अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि कम अंतर से हारने के कारण उन्होंने दोनों बार 1-1 पॉइंट मिला और ये टीम 2 अंकों के साथ अंक तालिका में 12वें यानी आखिरी स्थान पर है।
बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को आज के दूसरे मुकाबले में 36-35 से हरा दिया है। निश्चित ही ये जीत बुल्स को सिर्फ एक पॉइंट से मिली। लेकिन ये जीत तब मिली जब बुल्स 12-3 से पिछड़ रहे थे। आखिरी मिनट में भी लीड वॉरियर्स के पास थी लेकिन 15 पॉइंट्स लेने वाले बुल्स के कप्तान पवन ने जीत वॉरियर्स के जबड़े से छीन ली। वॉरियर्स के मनिंदर सिंह 17 पॉइंट्स लेकर इस मैच के सुपर रेडर बने।
बेंगलुरु बुल्स की बढ़त लगातार बरकरार है दूसरे हाफ में। तकरीबन आखिरी 5 मिनट शेष हैं और वॉरियर्स अभी भी अच्छी शुरुआत के बावजूद पीछे है। बुल्स के लिए पवन सेहरावत ने 13 और वॉरियर्स के लिए मनिंदर ने 14 पॉइंट्स लिए हैं।
तकरीबन 30 मिनट का खेल हो चुका है और बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने अपनी टीम को एक मुश्किल स्थिति से अब लीड तक पहुंचा दिया है। पवन ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए अभी तक 11 पॉइंट्स जुटा लिए हैं। करीब 10 मिनट का खेल बचा है और बुल्स 24-20 से आगे बने हैं।
पहले हाफ के शुरुआती लम्हों में बंगाल वॉरियर्स ने 12-3 की एकतरफा बढ़त बना ली थी। अब दूसरा हाफ शुरू हो चुका है और स्कोर है 18-18। पहले हाफ में बुरी तरह पिछड़ रही बुल्स ने इस तरह वापसी की कि पहले हाफ के अंत में उन्होंने लीड बना ली। बेंगलुरु बुल्स के पवन सेहरावत और चंद्रन रंजीत ने शानदार खेल दिखाया।
12-3 से पिछड़ने के बाद पवन सेहरावत और चंद्रन रंजीत ने बेंगलुरु बुल्स की हाफ टाइम तक जबरदस्त वापसी करवा दी है। कप्तान पवन ने 8 और रेडर रंजीत ने 4 पॉइंट्स अपने नाम किए हैं। वॉरियर्स के मनिंदर सिंह ने सुपर 10 पूरा करते हुए 11 पॉइंट्स जुटा लिए हैं। हाफ टाइम तक बुल्स 18-17 से आगे है।
आज के दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने शुरुआत से ही एकतरफा पकड़ बना रखी है। अभी सिर्फ 8 मिनट का खेल हुआ है और बंगाल 12-3 से आगे है। रेडर मनिंदर सिंह ने बंगाल वॉरियर्स के लिए अभी तक 7 पॉइंट्स जुटा लिए हैं।
बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ मुकाबला शुरू कर दिया है। शुरुआत से ही दोनों मैच जीतकर आई वॉरियर्स ने 3-1 की बढ़त बना ली है। बंगाल के रेडर मनिंदर सिंह ने 2 पॉइंट्स ले लिए हैं।
रेडर– Maninder Singh, Ravindra Ramesh Kumawat, Sukesh Hegde, Sumit Singh, Rishank Devadiga, Akash Pikalmunde, Sachin Vittala
डिफेंडर– Rinku Narwal, Abozar Mohajer Mighani, Parveen, Vijin Thangadurai, Rohit Banne, Darshan
आल-राउंडर– Mohammad Esmaeil Nabibakhsh, Manoj Gowda K, Rohit
रेडर – Banty, Dong Geon Lee, Abolfazl Maghsodlou, Chandran Ranjit, Deepak Narwal, G B More,
Naseeb, Pawan Kumar Sehrawat, Rohit Sangwan
डिफेंडर– Mayur Kadam, Mohit Sehrawat, Mahender Singh, Saurabh Nandal, Amit Sheoran, Ankit, Vikas
प्रो कबड्डी लीग 2021-22 के इस सीजन में दूसरा टाई देखने को मिला है। पहले दिन ही तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज ने टाई खेला था। अब पांचवें दिन गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखना को मिला। इस कांटे की टक्कर में खेल के अंत तक स्कोर 24-24 की बराबरी पर रहा। दिल्ली के नवीन कुमार 11 पॉइंट्स लेकर सुपर रेडर बने।
गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। मैच 37 मिनट का हो चुका है और आखिरी 3 मिनट बचे हैं। दिल्ली हालांकि लीड पर हैं लेकिन ये लीड कुछ खास नहीं है और सिर्फ एक पॉइंट से ही वे जायंट्स से आगे हैं। स्कोर है इस वक्त 23-22
मैच के 30 मिनट पूरे हो गए हैं और दबंग दिल्ली अभी भी 19-17 से आगे चल रही है। जायंट्स ने अभी तक अच्छा खेल दिखाया है और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दिल्ली के लिए नवीन ने 10 और गुजरात के लिए राकेश नरवान ने 7 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
दिल्ली और गुजरात के बीच कांटे की टक्कर जारी है। इसी बीच दिल्ली के दबंग रेडर नवीन कुमार ने अपना सुपर 10 पूरा कर लिया और दिल्ली को एक बार फिर जायंट्स के सामने 16-15 की बढ़त दिला दी। मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है गुजरात के दोनों राकेश की जोड़ी कमाल कर रही है।
दूसरा हाफ शुरू हो गया है और गुजरात के रेडर राकेश नरवाल ने अपना छठा पॉइंट लेते हुए स्कोर एक बार फिर 12-12 कर दिया है। दूसरी तरफ दिल्ली के रेडर नवीन कुमार सुपर 10 से दो पॉइंट दूर हैं। पहले हाफ में दिल्ली ने 12-11 की बढ़त बनाई थी।
गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच जारी आज के पहले मुकाबले में पहला हाफ खत्म हो गया है। मुकाबला कांटे का चल रहा था लेकिन आखिरी मिनट में दिल्ली ने 12-11 से लीड ले ली। दिल्ली के स्टार खिलाड़ी नवीन कुमार अभी तक 8 पॉइंट्स ले चुके हैं। वहीं गुजरात के लिए रेडर आकाश नरवाल ने 5 और ऑलराउंडर राकेश ने 4 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही टीमें अपना पूरा दमखम लगा रही हैं। दिल्ली के लिए जहां रेडर नवीन कुमार 5 पॉइंट्स ले चुके हैं वहीं गुजरात के लिए रेडर राकेश नरवाल और ऑलराउंडर राकेश नरवाल 3-3 अंक हासिल कर चुके हैं। तकरीबन 10 मिनट का खेल हो चुका है।
4-2 से शुरू में पिछड़ रही गुजरात जायंट्स ने अब 5-4 से बढ़त बना ली है। गुजरात के रेडर राकेश नरवाल और ऑलराउंडर राकेश ने 2-2 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
पीकेएल 2021-22 के 13वें मुकाबले में आमने-सामने हैं गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली। रेडर नवीन कुमार के शुरुआती 3 रेड पॉइंट्स के बाद दिल्ली ने 4-2 से शुरुआती बढ़त बना ली है। राकेश ने गुजरात को 2 पॉइंट्स दिलाए हैं।
रेडर– Ajay Thakur, Naveen Kumar, Neeraj Ranwal, Emad Sedaghatnia, Sushant Sail, Ashu Mali
डिफेंडर– Jeeva Kumar, Joginder Narwal, Mohit, Sumit, Vikash D, Mohammad Malak, Dipak, Krishan, Vinay Kumar
ऑलराउंडर– Manjeet Chhhillar, Balram
रेडर – Mahendra Rajput, Rakesh Narwal, Ajay Kumar, Bhuvneshwar Gaur, Harmanjit Singh, Pradeep Kumar, Rathan K, Harshit Yadav, Maninder Singh, Rakesh HS, Sohit, Sonu Singh
डिफेंडर – Girish Maruti Ernak, Sunil Kumar, Ravinder Pahal, Parvesh Bhainswal, Ankit, Sumit, Soleiman Pahlevani
ऑलराउंडर – Hadi Oshtorak