यूएई की टी20 इंटरनेशनल लीग आईएलटी20 के चौथे सीजन के लिए टीमों के बीच खिलाड़ियों का ट्रेड जारी है। वहीं ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के साथ जुड़ गए हैं। जहां मंगलवार को जानकारी सामने आई थी कि दिनेश कार्तिक शारजाह वॉरियर्स का हिस्सा बने हैं। वहीं अब भारत के एक और दिग्गज खिलाड़ी पीयूष चावला भी इस लीग का हिस्सा बन चुके हैं। मंगलवार देर रात सामने आई जानकारी के मुताबिक पीयूष को इस लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी अबु धाबी नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ लिया है। इसकी जानकारी टीम ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए दी थी।

केकेआर और मुंबई इंडियंस के लिए दिया अहम योगदान

गौरतलब है कि आईपीएल में भी लंबे समय तक पीयूष चावला केकेआर का हिस्सा बने रहे चुके हैं। साल 2014 में उन्होंने केकेआर के साथ आईपीएल का खिताब भी जीता था। इसके अलावा 2018 और 2019 के ऑक्शन में केकेआर ने भारतीय लेग स्पिनर को अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल में आखिरी बार साल 2024 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। पांच बार की चैंपियन टीम ने 2021, 2023 और 2024 के ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था। वह जबसे आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब से इस लीग का हिस्सा थे। अब पहली बार वह विदेशी लीग में जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

पीयूष चावला ने इसी साल 6 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने भारत के लिए 2006 में टेस्ट फॉर्मेट से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कुछ ही समय में तीनों फॉर्मेट में खेलने लगे थे। साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की विश्व विजेता टीम में भी पीयूष शामिल थे। उन्होंने भारत के लिए कुल तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले।

पीयूष चावला के आईपीएल में कमाल के आंकड़े

पीयूष चावला ने भले ही इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए गिने चुने मुकाबले खेले थे। मगर आईपीएल में वह लीग के शुरुआती साल 2008 से 2024 तक खेलते हुए नजर आए थे। उनके नाम आईपीएल में 192 खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 192 विकेट भी लिए थे। वहीं उन्होंने आईपीएल में 624 रन भी बनाए थे। अब देखना होगा कि आईएलटी20 में पीयूष अबुधाबी की टीम के लिए अपनी लेग स्पिन का कितना जलवा बिखेर पाते हैं।