सत्यव्रत कादियान ने निर्णायक मुकाबले में गुरपाल सिंह को हराकर उत्तर प्रदेश वारियर्स को मंगलवार को दिल्ली वीर पर 4-3 की जीत दिलाई जो पेशेवर कुश्ती लीग में टीम की पहली जीत है। दिल्ली वीर की यह लगातार दूसरी हार है। टीम को पहले मैच में हरियाणा हैमर्स के खिलाफ 2-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मुकाबले की शुरुआत पुरुष 57 किग्रा वर्ग से हुई जिसमें विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बेखबायर एरदेनेबात ने वारियर्स के जयदीप को 4-3 से हराकर दिल्ली को 1-0 की बढ़त दिलाई।

सरिता ने हालांकि महिला 58 किग्रा में दिल्ली की तुर्की की अनुभवी पहलवान येसिलिमाक एलिफ जेल को 1-0 से हराकर वारियर्स को बराबरी दिला दी। कृष्ण कुमार ने पुरुष 125 किग्रा में जोगिंदर को हराकर दिल्ली को दोबारा बढ़त दिलाई जबकि विनेश फोगाट ने महिला 48 किग्रा में कोगुत ओलेक्सांद्रा को 11-0 से हराकर दिल्ली को 3-1 से आगे किया। वारियर्स ने हालांकि अंतिम तीन मैच जीतकर मुकाबला जीत लिया।

वारियर्स के विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पुरेवजाविन अनुरबात ने पुरुष 74 किग्रा में दिनेश कुमार को 5-0 से हराकर दिल्ली की बढ़त को कम किया जबकि बबिता कुमारी ने महिला 53 किग्रा में लिलिया होरिशना को करीबी मैच में 13-12 से हराकर वारियर्स को बराबरी दिला दी।