हिमाचल प्रदेश के ताबो में अगले महीने होने वाले हाफ मैराथन के आयोजन को लाहुल-स्पिति के प्रशासन की हरी झंडी मिल गई है। बुधवार को काजा के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जगन ठाकुर ने आयोजक संस्था रोयान को इसकी जानकारी दी। काजा में बुधवार को आयोजन से जेड़े राजेंद्र बोध ने प्रशासन से मंजूरी का पत्र हासिल किया। रोयान के प्रमुख डा अमीद मुराद ने यह जानकारी दी है। हाफ मैराथन 26 जून को होने जारहा है। रोयान ने इसका आयोजन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से इसका आयोजन किया है।
इस बीच, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने भी इस दौड़ में दिलचस्पी दिखाई है और उन्होंने कहा कि इससे ताबो में पर्यटन की संभावना बढ़ेगी। वेदान के अलावा जेके टायर्स व एनटीपीसी मैरानथ के आयोजन में सहयोग कर रहा है। मैराथन में दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, बंगलूर, बिहार, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित कई राज्यों के धावक हिस्सा लेंगे। इनके अलावा स्थानीय स्कूली बच्चे भी बड़ी तादाद में दौड़ेंगे। अमीद मुराद ने बताया कि इस दौड़ का मकसद अपनी सांस्कृतिक विरासत की जानकारी तो लोगों को देना ही है, छोटे जगहों से युवा व प्रतिभावान धावकों को सामने लाने का प्रयास भी इस मैराथन के जरिए किया जा रहा है।