पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए अपने टॉप खिलाड़ियों का वेतन बढ़ाने का फैसला किया। बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। इएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक पीसीबी का सालाना करार जून में खत्म हो गया। नए साल के साथ ही पीसीबी के ए ग्रेड के खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम भी बढ़ जाएगी।
पीसीबी ने बढ़ाई सैलरी
पीसीबी (PCB) के एक ग्रेड में तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi)। नए साल से इन खिलाड़ियों को हर महीने 15900 डॉलर यानी लगभग 13 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि इन खिलाड़ियों को सालाना 1.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। पहले उन्हें हर महीने 4700 डॉलर यानी सालाना 46 लाख रुपए ही मिलते थे।
भारतीय खिलाड़ियों से भी हैं पीछे
भारत में टॉप ग्रेड ए प्लस है जिसमें चार खिलाड़ी हैं। इस ग्रेड में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो कि तीनों फॉर्मेट का हिस्सा हो। मौजूदा करार के मुताबिक ए प्लस ग्रेड में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शामिल हैं। बीसीसीआई ए+ ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ रुपये देता है।
पाकिस्तानी खिलाड़ी करोड़पति तो बन गए लेकिन वह अब भी भारतीय खिलाड़ियों से काफी पीछे हैं। इंग्लैंड (England) के खिलाड़ी वेतन के मामले में भारत से भी आगे हैं। वहां टॉप ग्रेड खिलाड़ियों को हर साल लगभग 10 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। वह सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी हैं।