PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने खिलाड़ियों को बीच एक फरमान जारी कर दिया है। शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को चीफ सेलेक्टर बनाया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की नई समिति ने पाकिस्तान क्रिकेट से अनुबंधित खिलाड़ियों से साफ तौर पर कहा कि उन्हें मैनेजमेंट के फैसले को पालन करना होगा। शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद वो ट्वीट डिलीट करवा दिया गया।
Contract का पालन करें सभी खिलाड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेजमेंट कमिटी ने साफ तौर कहा कि खिलाड़ियों को अपने कॉन्ट्रैक्ट के प्रावधानों का उचित रूप से पालन करना होगा। जो खिलाड़ियों ने कप्तान को लेकर ट्वीट किया था उनसे कहा कि वो उनका काम नहीं है।
शाहीन ने कप्तान को लेकर किया था ट्वीट
नजम सेठी की अध्यक्षता वाले बोर्ड के नए मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों से कहा है कि उनका काम क्रिकेट पर फोकस करके अच्छा प्रदर्शन करना है। ऐसा बताया जा रहा कि शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और शाहनवाज दहानी को साफ तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तान की कप्तानी को लेकर ट्वीट करना उनका काम नहीं है। शाहीन ने वह ट्वीट डिलीट कर दिया है। शाहीन और हारिस ने बाबर आजम को कप्तान बनाये रखने के समर्थन में ट्वीट किये थे। उन्होंने बोर्ड को चेताया था कि बाबर को हटाने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।
Ramiz Raja ने दे रखी थी ज्यादा छूट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाये गए रमीज राजा ने खिलाड़ियों को काफी छूट दे रखी थी और खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे। अब उन्हें साफ तौर पर कहा गया है कि क्रिकेट बोर्ड से जुड़े मसलों पर खिलाड़ी कोई बयानबाजी ना करें।