पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल एक बार फिर परेशानी में घिर गए हैं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गलत आचरण करने और खेल की प्रतिष्ठिा को नुकसान पहुंचाने के लिए उन्हें गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस विवाद के कारण उमर पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ यूएई में होेने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह गंवा चुके हैं। दूसरी तरफ आफ स्पिनर सईद अजमल का अनुबंध निलंबित कर दिया है।

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने मीडिया से कहा कि उमर के मामले में जांच होगी और तब तक उमर के नाम पर राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए विचार नहीं किया जाएगा। शहरयार उस घटना के संदर्भ में कह रहे थे जब ‘मुजरा’ पार्टी में पकड़े जाने के बाद उमर और पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व अंडर 19 कप्तान अजीम घुमन को हैदराबाद शहर के पुलिस थाने ले जाया गया था। एक चश्मदीद ने कहा कि पुलिस ने इलाके के लोगों की शिकायत पर एक घर में छापा मारा। वहां डांस पार्टी (मुजरा) चल रही थी जिसमें उमर और घुमन सहित कई लोग शामिल थे। इन दोनों को अन्य लोगों के साथ हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले जाया गया। तब उमर ने अपने राजनीतिक संपर्कों का इस्तेमाल किया और उसे कुछ ही मिनटों में छोड़ दिया गया।

मीडिया के जरिये बोर्ड को इस घटना का पता चला। शहरयार ने कहा कि यह असमान्य घटना नहीं है और दुनिया भर में ऐसी चीजें होती हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन हम अपने खिलाड़ियों के आचरण से निराश हैं और उमर केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी है। इसलिए हमने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इस मामले की जांच करेंगे। उमर ने हालांकि इनकार किया है कि वे ऐसी किसी भी पार्टी में गए थे। दूसरी तरफ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल में गेंदबाजी एक्शन पर आइसीसी की नीति की आलोचना करने और वैश्विक संस्था पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाने वाले ऑफ स्पिनर सईद अजमल के केंद्रीय अनुबंध को निलंबित कर दिया है।

खान ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि हाल में मीडिया में दिए बयान की जांच लंबित रहने तक अजमल के केंद्रीय अनुबंध को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें किए जाने वाले सभी भुगतानों को रोक दिया गया है। शहरयार ने कहा कि मैं सईद का बयान सुनने के बाद निराश था जो सीनियर क्रिकेटर हैं। क्योंकि जब उसके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी तो बोर्ड ने विशेष तौर पर उसके साथ काम करने और उसके एक्शन में बदलाव के लिए सकलैन मुश्ताक की सेवाएं ली थी। उन्होंने कहा- हमने उसकी मदद के लिए हर संभव प्रयास किया और उसका सहयोग किया क्योंकि वह पाकिस्तान के लिए शीर्ष खिलाड़ी रहे हैं।