पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बल्लेबाज हैदर अली पर लगा अस्थायी बैन हटा लिया है। हैदर अली ने सितंबर 2025 में मैनचेस्टर में दुष्कर्म के आरोपों से बरी होने के बाद से कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार 10 दिसंबर 2025 को पुष्टि की कि हैदर अली उन नौ पाकिस्तानी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में हिस्सा लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दिया गया है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उमर अकमल को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। उमर अकमल ने पीसीबी से इस फैसले के पीछे का कारण बताने की अपील की है।

पीसीबी (PCB) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल/BPL) के लिए मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद, साहिबजादा फरहान, फहीम अशरफ, हुसैन तलत, ख्वाजा नफे और एहसानुल्लाह को भी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी किए हैं। पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने लिखा, ‘खिलाड़ियों को 23 जनवरी तक इस इवेंट में खेलने की इजाजत दी गई है।’

जसप्रीत बुमराह की नो बॉल पर डेवाल्ड ब्रेविस आउट; क्या थर्ड अंपायर से हुई गलती? यह कहती है रूल बुक

हैदर अली जब पाकिस्तान शाहीन टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर थे, तब यूनाइटेड किंगडम (UK) में जन्मीं एक पाकिस्तानी महिला ने मैनचेस्टर शहर की पुलिस में उनके खिलाफ दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। इसके बाद पीसीबी (PCB) ने ‘चल रही जांच के नतीजे आने तक’ हैदर अली को निलंबित कर दिया था। हालांकि, मैनचेस्टर पुलिस ने 25 सितंबर 2025 को मामला बंद कर दिया।

मैनेचस्टर पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले को अदालत कोर्ट भेजने या क्रिकेटर को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए 35 टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 505 और 42 रन बनाए हैं। हैदर अली ने अब तक 28 फर्स्ट क्लास, 58 लिस्ट ए और 164 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 1797, 1996 और 3141 (कुल 6934) रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी में उनका औसत 47.28, लिस्ट ए में 37.66 और टी20 में 23.61 का औसत है।

अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल ओपनर, संजू सैमसन बाहर; दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

उमर अकमल की बात करें तो लाहौर में 26 मई 1990 को जन्में पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने 117 प्रथम श्रेणी मैच में 43.59 के औसत से 8195 रन बनाए हैं। इसमें उनके 18 शतक हैं। इसके अलावा 230 लिस्ट ए मुकाबलों में 34.72 के औसत से 6598 रन बनाए हैं। इसमें छह शतक शामिल हैं।

वहीं, 279 टी20 मुकाबलों में 28.20 के औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 5839 रन बनाए हैं। उमर अकमल ने टी20 फॉर्मेट में भी एक शतक लगाया है। उमर अकमल ने कहा, ‘मुझे कारण नहीं पता, लेकिन मेरे कुछ बहुत अच्छे कॉन्ट्रैक्ट छूट गए हैं, क्योंकि बोर्ड मेरे अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने के लिए मेरे आवेदन को स्वीकार नहीं कर रहा है।’ ICC Rankings: रोहित नंबर 1, विराट दूसरे स्थान पर, टी20 में अभिषेक शर्मा की बादशाहत बरकरार; हार्दिक-कुलदीप को भी फायदा