BCCI vs PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बीसीसआई (BCCI) पर फिर एक बार प्रहार किया है। रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि हम भारत (India) जाना चाहते है लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के इशारों पर नहीं नाच सकते हैं। पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच द्विपक्षीय सीरीज फिर से खेली जाए। हम भारत जाकर खेलना चाहते हैं और उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) आकर खेलना चाहिए।

एशिया कप को लेकर शुरू हुआ तकरार (Controversy started over Asia Cup)

वर्ल्ड कप के दौरान दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच से एशिया कप (Asia Cup) को तकरार शुरू हुआ था। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख भी हैं। इसके बाद रमीज राजा ने भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दे दी थी।

बीसीसीआई के रुख से नाराज है रमीज राजा (Rameez Raja is angry with BCCI’s stand)

रमीज राजा ने शनिवार को स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, “हम वास्तव में इस बात को लेकर चर्चा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन प्रशंसक चाहते हैं कि हम प्रतिक्रिया दें। भारत-पाकिस्तान के बारे में भारत की जो कहानी रही है, उससे प्रशंसकों को दुख हुआ है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल अथर्टन के साथ बातचीत में राजा ने बीसीसीआई के रुख को अनुचित बताया और कहा कि पीसीबी एशिया कप के लिए स्थान में बदलाव का विरोध करेगा।

भारत के बिना भी हम आगे बढ़ रहे हैं (We are moving forward even without India)

इसको उन्होंने आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान को 2023 में एशिया कप की मेजबानी के अवसर से वंचित कर दिया जाता है, तो पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार कर सकते हैं। हांलाकि वो चाहते हैं कि भारत आकर खेलें। रमीज राजा ने कहा, ”हम भारत के बिना कई सालों से खेल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान ने अर्थव्यवस्था के पैमाने को आंतरिक रूप से देखा है और बहुत अच्छी तरह से जीवित रहा है।”