इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में लगातार दो जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने के बाद पंजाब किंग्स को शनिवार (5 अप्रैल) को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर इस हार से खुश हैं। उनका मानना है कि सत्र की शुरूआत में मिली हार टीम को सतर्क रहने का संदेश मिला है। यशस्वी जायसवाल के 67 और रियान पराग के नाबाद 43 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 205/4 का स्कोर बनाया। यह मुल्लांपुर के क्रिकेट स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में पंजाब किंग्स दबाव में लड़खड़ा गई और केवल 155/9 रन ही बना सकी।
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, “मुझे लगा था कि हम 180-185 रन देंगे। यह पीछा करने के लिए एक बढ़िया स्कोर होता। हमने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए, हम अपनी योजनाओं के अनुसार काम नहीं कर पाए। खुशी है कि यह हार सीजन की शुरुआत में आई। यह सिर्फ तीसरा मैच है। शुरुआत में थोड़ा लड़खड़ाने से आपको सजग रहने में मदद मिलती है। मुझे खुशी है कि यह अभी हुआ। हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा और अगले मैच में मजबूत वापसी करनी होगी।”
गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके श्रेयस अय्यर
इस हार ने अय्यर की दो फ्रैंचाइजी और दो सीजन में कप्तान के रूप में आठ मैचों की जीत का सिलसिला खत्म कर दिया। 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और इस सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर अय्यर ने यह कारनामा किया। लगातार 10 जीत के साथ केवल गौतम गंभीर उनसे आगे हैं। गंभीर के नाम आईपीएल कप्तान के तौर पर सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड है।
काफी कुछ सीखने को मिला
अय्यर ने माना कि इस हार से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला, खासकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में। उन्होंने कहा, ” इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला। आज ओस नहीं थी। हम इसके लिए दोष नहीं दे सकते। हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा और वीडियो देखना होगा कि हम गेंदबाजी में कहां सफल नहीं हो पाए। बल्लेबाजी में, हम साझेदारी बनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकते थे। हमने लगातार दो विकेट भी गंवाए। नए बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता।”