PBKS vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 27वें लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया और वो इस लीग के दूसरे ऐसे बॉलर बने जिनकी गेंदों पर 200 छक्के लगे। इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए। पंजाब की टीम राजस्थान के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर रन बनाने में सफल नहीं हो पाई और टीम का स्कोर 150 तक भी नहीं पहुंच पाया। इस मैच में चहल ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया और फिर से पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया। चहल के नाम पर इस लीग में अब कुल 11 विकेट हो गए हैं।

चहल की गेंदों पर लगे 200 छक्के

पंजाब के खिलाफ चहल की गेंदबाजी अच्छी रही और उन्होंने 4 ओवर में 31 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। इस मैच में चहल की गेंदों पर 2 छक्के लगे और इसके बाद वो आईपीएल के दूसरे ऐसे बॉलर बन गए जिनकी गेंदों पर 200 छक्के लगे। चहल इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी आ गए। चहल से पहले आईपीएल में जिस गेंदबाज की गेंदों पर 200 छक्के लगे थे वो पीयूष चावला हैं और उनकी गेंदों पर इस लीग में अब तक कुल 211 छक्के लग चुके हैं। पीयूष इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज भी हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले बॉलर

211 – पीयूष चावला
201 – युजवेंद्र चहल
198 – रवीन्द्र जडेजा
189 – रविचंद्रन अश्विन
182 – अमित मिश्रा

चहल ने पर्पल कैप पर किया कब्जा

चहल ने पंजाब के खिलाफ एक विकेट लिया और फिर से पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया। बुमराह ने इससे पहले इस कैप पर अपना कब्जा जमा लिया था। चहल ने इस लीग में अब तक 6 मैचों में कुल 11 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट रहा है। चहल ने इस सीजन में 7.40 की इकॉनामी रेट से रन दिए हैं जबकि उनका औसत 14.81 का रहा है।