IPL 2024, PBKS vs MI: आईपीएल 2024 के 33वें लीग मैच में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ हुआ। इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 78 रन साथ ही रोहित शर्मा के 36 रन तो वहीं तिलक वर्मा के नाबाद 34 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं इशान किशन ने 8 रन की पारी खेली। पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे और 3 शिकार किए जबकि कप्तान सैम करन ने 2 तो वहीं कैगिसो रबाडा को एक सफलता मिली।
इस मैच में पंजाब की शुरुआत काफी खराब रही और टीम के 4 विकेट सिर्फ 14 रन के स्कोर पर ही गिर गए। कप्तान सैम करन इस मैच में 6 रन जबकि रिली रोसो और लिविंगस्टोन एक-एक रन पर आउट हो गए तो वहीं प्रभसिमरन सिंह डक पर आउट हुए। शशांक सिंह ने 41 रन की पारी खेलकर पंजाब को संभालने का काम किया। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों पर 61 रन की पारी खेलकर टीम की उम्मीद को जगाई तो वहीं हरप्रीत बरार ने 21 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए और पंजाब को 9 रन से हार मिली। इस जीत के बाद मुंबई के 6 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में 7वें नंबर पर आ गई है। इस मैच में बुमराह और कोएत्जी ने 3-3 जबकि आकाश, हार्दिक और श्रेयस गोपाल को एक-एक सफलता मिली।
Indian Premier League, 2024
Punjab Kings
183 (19.1)
Mumbai Indians
192/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 33 )
Mumbai Indians beat Punjab Kings by 9 runs
मुंबई ने रोमांचक मैच में पंजाब को 9 रन से हरा दिया।
इस मैच में मुंबई की टीम ने पंजाब को उसके घरेलू मैदान पर 9 रन से हरा दिया और रोमांचक मैच में जीत दर्ज की। हालांकि आशुतोष ने 61 रन की पारी खेलकर मुंबई को कड़ी टक्कर जरूर दी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मुंबई की इस लीग में ये तीसरी जीत रही। इस मैच में मुंबई के लिए बुमराह और कोएत्जी ने 3-3 विकेट लिए।
मुंबई अब जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है और पंजाब ने अपना 9वां विकेट हरप्रीत बरार के रूप में गंवा दिया। बरार को पांड्या ने 21 रन पर आउट कर दिया। पंजाब को जीत के लिए 7 गेंदों पर 13 रन बनाने हैं।
अब फिर से दवाब आशुतोष के आउट होने पर पंजाब पर है और इस टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 23 रन चाहिए। क्रीज पर अभी हरप्रीत बरार के साथ हर्षल पटेल मौजूद हैं। 18 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बन चुके हैं। 19वां ओवर फेंकने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या खुद आए हैं।
आशुतोष ने 23 गेंदों पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा कर लिया और वो गजब की फॉर्म में हैं। अब दवाब पूरी तरह से मुंबई की टीम पर है और इस टीम के हाथ से जीत फिसलता हुआ नजर आ रहा है। आशुतोष ने 15वें ओवर में तीन छक्के लगाए हैं और मैच को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। इस टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं। पंजाब को जीत के लिए 24 गेंद पर 28 रन बनाने हैं।
पंजाब ने बसांतवां विकेट शशांक सिंह के रूप में गंवा दिया जो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 25 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली, लेकिन बुमराह ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। ये बुमराह का इस मैच में तीसरा विकेट था। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर हरप्रीत बरार आए हैं।
पंजाब की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं और शशांक अभी 41 रन बनाकर जबकि आशुतोष 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 17 गेंदों पर 34 रन की साझेदारी हो चुकी है।
पंजाब ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है और जितेश शर्मा 9 रन बनाकर आकाश मधवाल की गेंद पर आउट हो गए। बल्लेबाजी के लिए अब क्रीज पर आशुतोष शर्मा आ गए हैं। अगर आशुतोष ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर दी और फिर मुंबई के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। उनका साथ शशांक सिंह दे रहे हैं जो 37 रन पर नाबाद हैं। पंजाब ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं।
शशांक सिंह अपना दम दिखा रहे हैं और उन्होंने 9वें ओवर में श्रेयस गोपाल की गेंदों पर दो शानदार छक्के लगाए। पंजाब ने 9 ओवर में 5 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। शशांक और जितेश के बीच 13 गेंदों पर 17 रन की साझेदारी हो चुकी है।
पंजाब को पांचवां झटका इस मैच में श्रेयस गोपाल ने हरप्रीत सिंह को 13 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। हरप्रीत सिंह ने इस मैच में 13 रन की पारी खेली। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर जीतेश शर्मा आए हैं और ये जोड़ी पंजाब की आखिरी उम्मीद है।
पंजाब की टीम को जीत के लिए अब 84 गेंदों पर 153 रन बनाने हैं। इस टीम ने पहले 6 ओवर में 4 विकेट पर 40 रन बना लिए हैं। इस टीम के पास अब ज्यादा बल्लेबाज बचे नहीं हैं और अगर मुंबई ने यहां से एक या दो विकेट निकाल लिया तो फिर हार्दिक की टीम की जीत निश्चित है।
पंजाब की टीम ने 5 ओवर के बाद 4 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं और ये टीम जीत के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। क्रीज पर अभी हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ शशांक सिंह हैं और पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मुंबई की गेंदबाजी इस मैच में काफी बेहतर नजर आ रही है।
मुंबई टीम को चौथी सफलता लिविंगस्टोन के रूप में मिली और उन्हें कोएत्जी ने एक रन के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया अब छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शशांक सिंह आए हैं। पंजाब की टीम सच में अभी मुसीबत में हैं और यहां से टीम के लिए जीत की राह आसान नहीं दिख रही है। इस टीम ने 3 ओवर में 4 विकेट पर 21 रन बना लिए हैं।
पंजाब की टीम ने अपना तीसरा विकेट 14 के स्कोर पर गंवा दिया बुमराह ने अपने स्पैल के पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर इस टीम की कमर तोड़ दी। 2 ओवर के बाद इस टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं।
बुमराह ने अपनी बेहतरीन गेंद पर रोसो को क्लीन बोल्ड कर दिया और वो देखते भर ही रह गए। रोसो ने इस मैच में सिर्फ एक रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए। इस टीम ने अपने पहले दो विकेट सिर्फ 14 रन पर ही गंवा दिए हैं। क्रीज पर अब लियाम लिविंग स्टोन आए हैं।
पंजाब की टीम को पहला झटका पारी के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर लग गया जब कोएत्जी ने प्रभसिमरन सिंह को गोल्डन डक पर आउट करवा दिया। प्रभसिमरन सिंह का शानदार कैच विकेट के पीछे इशान किशन ने बाईं तरफ शानदार डाइव लगाते हुए लपका। अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रिली रोसो आए हैं। पंजाब ने एक ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं।
मुंबई की टीम ने अपना सातवां विकेट मो. नबी के रूप में गंवाया जो बिना खाता खोले ही डक पर आउट हो गए। इस मैच में तिलक वर्मा ने अपनी टीम के लिए 18 गेंदों पर नाबाद 34 रन की पारी खेली। मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए और अब पंजाब को जीत के लिए 193 का टारगेट मिला है। इस टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़ी 78 रन की पारी खेली। पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि सैम करन ने 2 विकेट हासिल किए।
मुंबई की टीम ने अपना पांचवां विकेट टिम डेविड के रूप में गंवा दिया। इस मैच में डेविड ने 7 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली और हर्षल पटेल की गेंद पर सैम करन के हाथों आउट हुए। तिलक वर्मा 33 रन बनाकर नाबाद हैं।
मुंबई की टीम का चौथा विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा। उन्होंने इस मैच में भी ज्यादा अच्छी पारी नहीं खेली और 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। पांड्या के आउट होने के बाद क्रीज पर अब बल्लेबाजी के लिए टिम डेविड आए हैं। मुंबई ने 18 ओवर के बाद 4 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं।
सूर्यकुमार यादव पिछले मैच में नहीं चले थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने पिछली कसर पूरी कर ली और 53 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या आए हैं जो अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। तिलक वर्मा अभी क्रीज पर उनके साथ हैं और 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मुंबई की टीम ने 15 ओवर के खत्म होने के बाद 125 रन बना लिए हैं और रोहित शर्मा साथ ही इशान किशन आउट हो चुके हैं। 15वें ओवर में तिलक वर्मा ने अर्शदीप सिंह की गेंदों पर 2 शानदार चौके लगाए और तिलक वर्मा के साथ अभी 19 गेंदों पर 27 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
मुंबई की टीम के 100 रन पूरे हो चुके हैं और इस टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 41 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली है। वहीं तिलक वर्मा अभी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 25 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली और इस दौरान 2 चौका और 3 छक्के लगाए। सैम करन की गेंद पर रोहित शर्मा का कैच हरप्रीत बरार ने लपका। अब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर तिलक वर्मा आए हैं और सूर्यकुमार यादव 54 रन बनाकर खेल रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक 34 गेंदों पर पूरा किया और अब मुंबई की टीम ने 11 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। हर्षल पटेल ने 2 ओवर में 17 रन दिए हैं और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला है। सैम करन फिर से अटैक पर आए हैं।
मुंबई की टीम ने पहले 10 ओवर में 86 रन बना लिए हैं और एक विकेट गिर गया है। अभी रोहित शर्मा 29 रन बनाकर जबकि सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर खेल रहे हैं और अर्धशतक के करीब हैं।
रोहित और सूर्यकुमार यादव के बीच 35 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी हो चुकी है और दोनों खुलकर बल्लेबाजी करने के मूड में दिख रहे हैं। मुंबई ने इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर 8 ओवर में 68 रन बना लिए हैं और इस ओवर में सुर्यकुमार यादव ने रबाडा की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया।
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और इन दोनों ने मिलकर 6 ओवर में 54 रन बना लिए हैं। हालांकि मुंबई ने इशान किशन के रूप में एक विकेट गंवा दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 23 गेंदों पर 36 रन की साझेदारी कर ली है।
पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को अंपायर ने पगबाधा आउट दे दिया, लेकिन उन्होंने रिव्यू ले लिया और तीसरे अंपायर का फैसला उनके हक में रहा। मुंबई की टीम ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। इस ओवर में सूर्यकुमार यादव ने हर्षल पटेल की गेंद पर एक शानदार चौका लगाया।