IPL 2024, PBKS vs MI: आईपीएल 2024 के 33वें लीग मैच में पंजाब किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ हुआ। इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 78 रन साथ ही रोहित शर्मा के 36 रन तो वहीं तिलक वर्मा के नाबाद 34 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं इशान किशन ने 8 रन की पारी खेली। पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे और 3 शिकार किए जबकि कप्तान सैम करन ने 2 तो वहीं कैगिसो रबाडा को एक सफलता मिली।

इस मैच में पंजाब की शुरुआत काफी खराब रही और टीम के 4 विकेट सिर्फ 14 रन के स्कोर पर ही गिर गए। कप्तान सैम करन इस मैच में 6 रन जबकि रिली रोसो और लिविंगस्टोन एक-एक रन पर आउट हो गए तो वहीं प्रभसिमरन सिंह डक पर आउट हुए। शशांक सिंह ने 41 रन की पारी खेलकर पंजाब को संभालने का काम किया। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों पर 61 रन की पारी खेलकर टीम की उम्मीद को जगाई तो वहीं हरप्रीत बरार ने 21 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए और पंजाब को 9 रन से हार मिली। इस जीत के बाद मुंबई के 6 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में 7वें नंबर पर आ गई है। इस मैच में बुमराह और कोएत्जी ने 3-3 जबकि आकाश, हार्दिक और श्रेयस गोपाल को एक-एक सफलता मिली।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Punjab Kings 
183 (19.1)

vs

Mumbai Indians  
192/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 33 )
Mumbai Indians beat Punjab Kings by 9 runs

Live Updates

मुंबई ने रोमांचक मैच में पंजाब को 9 रन से हरा दिया।

23:42 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024 PBKS vs MI: मुंबई को 9 रन से मिली जीत

इस मैच में मुंबई की टीम ने पंजाब को उसके घरेलू मैदान पर 9 रन से हरा दिया और रोमांचक मैच में जीत दर्ज की। हालांकि आशुतोष ने 61 रन की पारी खेलकर मुंबई को कड़ी टक्कर जरूर दी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मुंबई की इस लीग में ये तीसरी जीत रही। इस मैच में मुंबई के लिए बुमराह और कोएत्जी ने 3-3 विकेट लिए।

23:35 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024 PBKS vs MI: जीत के लिए 6 गेंदों पर 12 रन की जरूरत

रबाडा ने 19वें ओवर में छक्का लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। अब पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों पर 12 रन की जरूरत है। इस टीम ने 19 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं। मुंबई को जीत के लिए एक विकेट चाहिए। आखिरी ओवर फेंकने के लिए मैदान पर आकाश मधवाल आए हैं।

23:33 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024 PBKS vs MI: पंजाब का 9वां विकेट गिरा

मुंबई अब जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है और पंजाब ने अपना 9वां विकेट हरप्रीत बरार के रूप में गंवा दिया। बरार को पांड्या ने 21 रन पर आउट कर दिया। पंजाब को जीत के लिए 7 गेंदों पर 13 रन बनाने हैं।

23:28 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024 PBKS vs MI: पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों पर 23 रन की जरूरत

अब फिर से दवाब आशुतोष के आउट होने पर पंजाब पर है और इस टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 23 रन चाहिए। क्रीज पर अभी हरप्रीत बरार के साथ हर्षल पटेल मौजूद हैं। 18 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बन चुके हैं। 19वां ओवर फेंकने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या खुद आए हैं।

23:23 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024 PBKS vs MI: आशुतोष 61 रन बनाकर हुए आउट

आशुतोष ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और मुंबई की सांसें फुला दी थी, लेकिन कोएत्जी ने उन्हें आउट कर दिया और अपनी टीम को बड़ी राहत दीष आशुतोष ने इस मैच में 28 गेंदों पर 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 61 रन की दमदार पारी खेली। पंजाब को जीत के लिए 17 गेंदों पर 25 रन बनाने हैं।

23:13 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: आशुतोष का अर्धशतक पूरा

आशुतोष ने 23 गेंदों पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा कर लिया और वो गजब की फॉर्म में हैं। अब दवाब पूरी तरह से मुंबई की टीम पर है और इस टीम के हाथ से जीत फिसलता हुआ नजर आ रहा है। आशुतोष ने 15वें ओवर में तीन छक्के लगाए हैं और मैच को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। इस टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं। पंजाब को जीत के लिए 24 गेंद पर 28 रन बनाने हैं।

23:01 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: 36 गेंदों पर 65 रन की जरूरत

इस वक्त आशुतोष शर्मा जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं अगर वो क्रीज पर रह गए तो शायद पंजाब को जीत दिला सकते हैं। मुंबई को उनके विकेट की तलाश होगी। अब पंजाब को जीत के लिए 36 गेंदों पर 65 रन बनाने हैं जो ज्यादा बड़ा टारगेट नहीं है। पंजाब की टीम ने 14 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं।

22:51 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: पंजाब का 7वां विकेट गिरा

पंजाब ने बसांतवां विकेट शशांक सिंह के रूप में गंवा दिया जो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 25 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली, लेकिन बुमराह ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। ये बुमराह का इस मैच में तीसरा विकेट था। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर हरप्रीत बरार आए हैं।

22:49 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: पंजाब का स्कोर 100 के पार

पंजाब की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं और शशांक अभी 41 रन बनाकर जबकि आशुतोष 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 17 गेंदों पर 34 रन की साझेदारी हो चुकी है।

22:39 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: जितेश शर्मा आउट हुए

पंजाब ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है और जितेश शर्मा 9 रन बनाकर आकाश मधवाल की गेंद पर आउट हो गए। बल्लेबाजी के लिए अब क्रीज पर आशुतोष शर्मा आ गए हैं। अगर आशुतोष ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर दी और फिर मुंबई के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। उनका साथ शशांक सिंह दे रहे हैं जो 37 रन पर नाबाद हैं। पंजाब ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं।

22:31 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: शशांक सिंह दिखा रहे हैं दम

शशांक सिंह अपना दम दिखा रहे हैं और उन्होंने 9वें ओवर में श्रेयस गोपाल की गेंदों पर दो शानदार छक्के लगाए। पंजाब ने 9 ओवर में 5 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। शशांक और जितेश के बीच 13 गेंदों पर 17 रन की साझेदारी हो चुकी है।

22:20 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: पंजाब का 5वां विकेट गिरा

पंजाब को पांचवां झटका इस मैच में श्रेयस गोपाल ने हरप्रीत सिंह को 13 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। हरप्रीत सिंह ने इस मैच में 13 रन की पारी खेली। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर जीतेश शर्मा आए हैं और ये जोड़ी पंजाब की आखिरी उम्मीद है।

22:13 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: पंजाब को 84 गेंदों पर 153 रन की जरूरत

पंजाब की टीम को जीत के लिए अब 84 गेंदों पर 153 रन बनाने हैं। इस टीम ने पहले 6 ओवर में 4 विकेट पर 40 रन बना लिए हैं। इस टीम के पास अब ज्यादा बल्लेबाज बचे नहीं हैं और अगर मुंबई ने यहां से एक या दो विकेट निकाल लिया तो फिर हार्दिक की टीम की जीत निश्चित है।

22:10 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: 5 ओवर में पंजाब ने गंवाए 4 विकेट

पंजाब की टीम ने 5 ओवर के बाद 4 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं और ये टीम जीत के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। क्रीज पर अभी हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ शशांक सिंह हैं और पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मुंबई की गेंदबाजी इस मैच में काफी बेहतर नजर आ रही है।

21:55 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: मुंबई को मिली चौथी सफलता

मुंबई टीम को चौथी सफलता लिविंगस्टोन के रूप में मिली और उन्हें कोएत्जी ने एक रन के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया अब छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शशांक सिंह आए हैं। पंजाब की टीम सच में अभी मुसीबत में हैं और यहां से टीम के लिए जीत की राह आसान नहीं दिख रही है। इस टीम ने 3 ओवर में 4 विकेट पर 21 रन बना लिए हैं।

21:53 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: पंजाब का तीसरा विकेट गिरा

पंजाब की टीम ने अपना तीसरा विकेट 14 के स्कोर पर गंवा दिया बुमराह ने अपने स्पैल के पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर इस टीम की कमर तोड़ दी। 2 ओवर के बाद इस टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं।

21:49 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: बुमराह ने रोसो को किया बोल्ड

बुमराह ने अपनी बेहतरीन गेंद पर रोसो को क्लीन बोल्ड कर दिया और वो देखते भर ही रह गए। रोसो ने इस मैच में सिर्फ एक रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए। इस टीम ने अपने पहले दो विकेट सिर्फ 14 रन पर ही गंवा दिए हैं। क्रीज पर अब लियाम लिविंग स्टोन आए हैं।

21:43 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: इशान ने लपका प्रभसिमरन का कैच

पंजाब की टीम को पहला झटका पारी के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर लग गया जब कोएत्जी ने प्रभसिमरन सिंह को गोल्डन डक पर आउट करवा दिया। प्रभसिमरन सिंह का शानदार कैच विकेट के पीछे इशान किशन ने बाईं तरफ शानदार डाइव लगाते हुए लपका। अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रिली रोसो आए हैं। पंजाब ने एक ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं।

21:26 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: मुंबई ने बनाए 192 रन

मुंबई की टीम ने अपना सातवां विकेट मो. नबी के रूप में गंवाया जो बिना खाता खोले ही डक पर आउट हो गए। इस मैच में तिलक वर्मा ने अपनी टीम के लिए 18 गेंदों पर नाबाद 34 रन की पारी खेली। मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए और अब पंजाब को जीत के लिए 193 का टारगेट मिला है। इस टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़ी 78 रन की पारी खेली। पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि सैम करन ने 2 विकेट हासिल किए।

21:20 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: टिम डेविड 14 रन बनाकर आउट हुए

मुंबई की टीम ने अपना पांचवां विकेट टिम डेविड के रूप में गंवा दिया। इस मैच में डेविड ने 7 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली और हर्षल पटेल की गेंद पर सैम करन के हाथों आउट हुए। तिलक वर्मा 33 रन बनाकर नाबाद हैं।

21:10 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: मुंबई का चौथा विकेट गिरा

मुंबई की टीम का चौथा विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा। उन्होंने इस मैच में भी ज्यादा अच्छी पारी नहीं खेली और 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। पांड्या के आउट होने के बाद क्रीज पर अब बल्लेबाजी के लिए टिम डेविड आए हैं। मुंबई ने 18 ओवर के बाद 4 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं।

21:01 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: 78 रन बनाकर सूर्यकुमार हुए आउट

सूर्यकुमार यादव पिछले मैच में नहीं चले थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने पिछली कसर पूरी कर ली और 53 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर कप्तान हार्दिक पांड्या आए हैं जो अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। तिलक वर्मा अभी क्रीज पर उनके साथ हैं और 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20:49 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: 15 ओवर में बने 125 रन

मुंबई की टीम ने 15 ओवर के खत्म होने के बाद 125 रन बना लिए हैं और रोहित शर्मा साथ ही इशान किशन आउट हो चुके हैं। 15वें ओवर में तिलक वर्मा ने अर्शदीप सिंह की गेंदों पर 2 शानदार चौके लगाए और तिलक वर्मा के साथ अभी 19 गेंदों पर 27 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

20:37 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: मुंबई के 100 रन पूरे

मुंबई की टीम के 100 रन पूरे हो चुके हैं और इस टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 41 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली है। वहीं तिलक वर्मा अभी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20:31 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: रोहित शर्मा आउट हुए

रोहित शर्मा ने इस मैच में 25 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली और इस दौरान 2 चौका और 3 छक्के लगाए। सैम करन की गेंद पर रोहित शर्मा का कैच हरप्रीत बरार ने लपका। अब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर तिलक वर्मा आए हैं और सूर्यकुमार यादव 54 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20:25 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: सूर्युकमार यादव का अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक 34 गेंदों पर पूरा किया और अब मुंबई की टीम ने 11 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। हर्षल पटेल ने 2 ओवर में 17 रन दिए हैं और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला है। सैम करन फिर से अटैक पर आए हैं।

20:22 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: 10 ओवर में बने 86 रन

मुंबई की टीम ने पहले 10 ओवर में 86 रन बना लिए हैं और एक विकेट गिर गया है। अभी रोहित शर्मा 29 रन बनाकर जबकि सूर्यकुमार यादव 49 रन बनाकर खेल रहे हैं और अर्धशतक के करीब हैं।

20:09 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: रोहित और सूर्यकुमार के बीच 50 रन की साझेदारी

रोहित और सूर्यकुमार यादव के बीच 35 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी हो चुकी है और दोनों खुलकर बल्लेबाजी करने के मूड में दिख रहे हैं। मुंबई ने इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर 8 ओवर में 68 रन बना लिए हैं और इस ओवर में सुर्यकुमार यादव ने रबाडा की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया।

20:00 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: मुंबई ने 6 ओवर में बनाए 54 रन

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और इन दोनों ने मिलकर 6 ओवर में 54 रन बना लिए हैं। हालांकि मुंबई ने इशान किशन के रूप में एक विकेट गंवा दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 23 गेंदों पर 36 रन की साझेदारी कर ली है।

19:55 (IST) 18 Apr 2024
IPL 2024, PBKS vs MI: रोहित शर्मा बाल-बाल बचे

पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को अंपायर ने पगबाधा आउट दे दिया, लेकिन उन्होंने रिव्यू ले लिया और तीसरे अंपायर का फैसला उनके हक में रहा। मुंबई की टीम ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। इस ओवर में सूर्यकुमार यादव ने हर्षल पटेल की गेंद पर एक शानदार चौका लगाया।