इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 21 मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। उसने लगातार चार हार के बाद पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही वह आईपीएल 2021 की अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई। पंजाब किंग्स की यह चौथी हार है। इन दोनों टीमों के अब 6 मैचों में 4-4 अंक हैं, लेकिन केकेआर बेहतर रन गति के आधार पर 5वें नंबर पर है। पूरी पॉइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले 5 मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ चौथी बार जीत हासिल की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पंजाब किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना पाई। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 16.4 ओवर में 5 विकेट पर 126 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।
इससे पहले पंजाब किंग्स के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। केकेआर की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए।वहीं, सुनील नरेन और पैट कमिंस क्रमशः 22 और 31 रन देकर 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। पंजाब की ओर से क्रिस जॉर्डन ने एक चौके और 3 छक्के की मदद से 18 गेंद में 30 रन बनाए। मयंक अग्रवाल 31 रन बनाकर हाइएस्ट स्कोरर रहे।
इयोन मॉर्गन मैन ऑफ द मैच चुने गए। वह 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। दिनेश कार्तिक 2 चौके की मदद से 6 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल त्रिपाठी 7 चौके की मदद से 32 गेंद 41 रन बना पवेलियन लौटे। इससे पहले आईपीएल 2021 की पॉइंट टेबल में पंजाब किंग्स पांचवें और कोलकाता नाइटराइडर्स आखिरी स्थान पर थी।
IPL 2021, PBKS vs KKR Live Score Streaming: पंजाब और कोलकाता के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखिए
Highlights
दीपक हुड्डा आज बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में योगदान दिया। उन्होंने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी को शाहरुख खान के हाथ कैच कराया। राहुल 7 चौके की मदद से 32 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।
कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने शुरुआती 3 ओवर में 3 विकेट गंवाए। मोइसिस हेनरिक्स के पहले ओवर में नितीश राणा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर में शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए। तीसरा ओवर रवि बिश्नोई ने फेंका। उन्होंने अर्शदीप के हाथों सुनील नरेन को कैच कराया। नरेन भी खाता नहीं खोल पाए। तीन ओवर बाद केकेआर के खाते में 17 रन ही जुड़े थे। इयोन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर थे।
वरुण चक्रवर्ती ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाहरुख खान को पवेलियन की राह दिखाई। वरुण की छोटी गेंद चौथे स्टम्प से लेग साइड पर खींचकर मारना चाहते थे। गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर गेंद ऊपर गई। इयोन मॉर्गन ने कवर से पीछे भागते हुए कैच पकड़ लिया।
कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 गेंद के अंदर दो सफलताएं मिलीं। सुनील नरेन ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर मोइसिस हेनरिक्स और वरुण चक्रवर्ती ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर निकोलस पूरन को पवेलियन की राह दिखाई। हेनरिक्स 2 और निकोलस पूरन 19 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए।
सुनील नरेन ने 12वें ओवर में केकेआर को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया। सुनील की यह गेंद स्टंप पर छोटी थी। मयंक ने नीचे झुककर पुल किया, लेकिन गेंद को नीचे नहीं रख पाए और डीप मिडविकेट पर राहुल त्रिपाठी ने आगे की ओर भागते हुए शानदार कैच लपका। मयंक ने एक चौके और 2 छक्के की मदद से 34 गेंद में 31 रन बनाए।
कोलकाता नाइटराइडर्स को लगातार तीसरे ओवर में सफलता मिली। प्रसिद्ध कृष्णा ने 8वें ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा को पॉइंट पर इयोन मॉर्गन के हाथों कैच कराया। प्रसिद्ध कृष्णा की यह गेंद पांचवें स्टंप पर थी। दीपक हुड्डा ने अजीब शॉट लगाया। वह अगला पैर ऑफ स्टंप पर लाए और फिर गुड लेंथ देखकर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में कट करने को मजबूर हुए, लेकिन टाइमिंग मिस कर गए और लपके गए।
शिवम मावी ने केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर मावी ने क्रिस गेल को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। मावी की ऑफ स्टंप के बाहर जाती फुल लेंथ से थोडा पहले गिरी। गेल ने ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन विकेटकीपर ने गेंद को पकड़कर कैच आउट की अपील की,। मैदानी अंपायर ने अपील ठुकरा दी। थर्ड अंपायर ने अल्ट्रा ऐज में देखा कि गेंद बल्ले का निचला किनारा लेती हुई कीपर के पास पहुंची है। मावी को आखिरकार सफलता मिली और यूनिवर्सल बॉस आया राम गया राम हो गए।
पैट कमिंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने छठे ओवर की चौथी गेंद पर राहुल को सुनील नरेन के हाथों कैच कराया। राहुल ऑफ स्टंप के बाहर जाती गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद हवा में काफी ऊंची चली गई और ज्यादा दूरी तय नहीं कर पाई तथा मिडऑफ पर खडे़ सुनील नरेन ने आसान सा कैच लपकर राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
कोलकाता की ओर से शिवम मावी पहला ओवर लेकर आए। पंजाब किंग्स की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की। शिवम मावी के इस ओवर में राहुल और मयंक ने कुल दो रन ही बनाए। दूसरा ओवर पैट कमिंस लेकर आए। उनके ओवर में मयंक ने एक छक्का और राहुल ने एक चौका लगाया। कमिंस के इस ओवर से पंजाब के खाते में 12 रन आए। पंजाब ने 2 ओवर में बिना विकेट खोए 14 रन बनाए थे। मयंक ने 8 और राहुल ने 5 रन बनाए थे।
पंजाब किंग्स: के एल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोइसिस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।