IPL 2023 PBKS vs KKR Playing 11: आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन करेंगे तो वहीं केकेआर टीम की कमान नितीश राणा के हाथों में होगी। शिखर धवन को पंजाब का कप्तान इस सीजन की शुरुआत से काफी पहले बना दिया था और वो पहली बार इस लीग में पंजाब की कप्तानी करेंगे तो वहीं नितीश राणा को कोलकाता टीम का कप्तान चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह बनाया गया है।

पंजाब या फिर कोलकाता की बात करें तो दोनों टीमों का प्रदर्शन पिछले सीजन में बहुत अच्छा नहीं रहा था और एक तरफ जहां पंजाब की टीम का सफर छठे स्थान पर रहते हुए हुआ था तो वहीं कोलकाता की टीम को सातवें स्थान पर रहना पड़ा था। अब एक बार फिर से दोनों टीमों के नए कप्तान टीम के प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश में रहेंगे, लेकिन इसके लिए टीम को प्रदर्शन करना होगा ऐसे में प्लेइंग इलेवन काफी अहम रहने वाला है।

शिखर धवन की कप्तानी में उतरेगा पंजाब

पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम के लिए पारी की शुरुआत कप्तान शिखर धवन के साथ प्रभसिमरन सिंह कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर भानुका राजपक्षा होंगे तो वहीं जितेश शर्मा चौथे नंबर पर हो सकते हैं। टीम के तेज बल्लेबाज शाहरुख खान पांचवें नंबर पर जबकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन छठे नंबर पर आ सकते हैं। टीम में अन्य खिलाड़ियों के रूप में सिकंदर रजा, हरप्रीत बराबर, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, नाइन एलिस और राहुल चाहर हो सकते हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Kolkata Knight Riders Team 2023 Players List

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Punjab Kings Team 2023 Players List

नितीश राणा की कप्तानी का टेस्ट

नितीश राणा पहली बार कोलकाता टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं और उनका असल टेस्ट इस बार होगा। पंजाब के खिलाफ इस टीम के ओपनर वेंकटेश अय्यर और एन जगदीशन हो सकते हैं जबिक खुद नितीश तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। मंदीप सिंह चौथे नंबर पर तो रिंकू सिंह पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। धाकड़ ऑलराउंडर आंद्र रसेल छठे नंबर पर दिख सकते हैं जबकि इसके बाद सुनील नरेन होंगे। टीम में गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा हो सकते हैं।

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।