इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में मंगलवार (15 अप्रैल) को पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 112 रन के लक्ष्य का बचाव कर लिया। पहली पारी समाप्त होने के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हार जाएगी, लेकिन श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम के इरादे कुछ और ही थे। उसने अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम को 95 रन पर आउट करके आईपीएल इतिहास का न्यूनतम स्कोर का बचाव कर लिया।

112 रन के स्कोर का पीछे करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने जल्दी-जल्दी 2 विकेट गंवा दिए। 7 के स्कोर पर उसके दोनो ओपनर सुनील नरेन 5 और क्विंटन डिकॉक 2 र बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे का साथ देने अंगकृष रघुवंशी आए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई। युजवेंद्र चहल ने रहाणे को आउट करके साझेदारी को तोड़ा। यहीं से मैच पलट गया। चहल का जादू चला और कोलकाता ने 33 रन पर 8 विकेट गंवाए।

अजिंक्य रहाणे की गलती पड़ी भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स को अजिंक्य रहाणे की गलती भारी पड़ गई। चहल की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू दिया गया। रहाणे ने अंगकृष से बात की, लेकिन रिव्यू लिए बगैर पवेलयिन लौट गए। अगर वह रिव्यू लेते तो नॉट आउट होते। गेंद ऑफ स्टंप से बाहर गिरी थी। चहल ने आईपीएल में रहाणे को चौथी बार आउट किया। रहाणे ने उनके खिलाफ 45 गेंद पर 11.5 के औसत और 102.22 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए हैं।

रिव्यू न लेने पर क्या बोले रहाणे

रहाणे ने मैच के बाद रिव्यू न लेने पर कहा, ” मैं हार कि जिम्मेदारी लूंगा। मैंने गलत शॉट खेला। हालांकि, गेंद विकेट पर नहीं लग रही थी। अंगकृष को साफ-साफ पता नहीं था। उन्होंने कहा कि यह अंपायर्स कॉल हो सकता है। मैं उस समय कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था, मैं भी निश्चित नहीं था।” रहाणे 17 तो अंगकृष रघुवंशी 37 रन बनाकर आउट हुए। सनराइजर्स के खिलाफ 245 रन बनाकर हार गई थी पंजाब,कोलकाता को हरा IPL में सबसे कम स्कोर का किया बचाव