IPL 2024, PBKS vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)का 37वां मैच में पंजाब किंग्स (PBKS)और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मोहाली के मुल्लांपुर में खेला गया। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले खेलते हुए 20 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 35 रन बनाए जबकि हरप्रीत बरार ने 29 रन बनाए। सैम करन ने 20 रन बनाए। रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 4 विकेट लिए। मोहित शर्मा और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए।
दूसरी पारी में 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने पहला विकेट साहा के रूप में गंवाया जिन्होंने 13 रन की पारी खेली जबकि कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से 35 रन निकले। साई सुदर्शन ने गुजरात के लिए 31 रन बनाए तो वहीं उमरजेई ने 13 रन का योगदान दिया। इस मैच में डेविड मिलर ने निराश किया और वो 4 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। शाहरुख खान इस मैच में 8 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद राहुल तेवतिया ने नाबाद 36 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी। गुजरात ने इस मैच में 19.1 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाए। इस सीजन में गुजरात की ये 8वें मैच में चौथी जीत रही जबकि पंजाब की 8वें मैच में छठी हार रही। गुजरात की टीम 8 अंक के साथ छठे नंबर पर चली गई जबकि पंजाब 4 अंक के साथ अब नौवें स्थान पर आ गई।
Indian Premier League, 2024
Punjab Kings 
142 (20.0)
Gujarat Titans   
 146/7 (19.1)
Match Ended ( Day – Match 37 ) 
 Gujarat Titans beat Punjab Kings by 3 wickets
PBKS vs GT TATA IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
प्रभसिमरन सिंह/अथर्व तायडे, रिले रोसौव, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह [इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत भाटिया]
शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद/अजमतुल्लाह उमरजई, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर [इम्पैक्ट प्लेयर: शाहरुख खान/साई किशोर]
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मानव सुथार, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, उमेश यादव, केन विलियमसन, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा।
सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, शिवम सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा, अथर्व टाइडे, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, सिकंदर रजा, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।
