इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ धर्मशाला में होगा। पंजाब किंग्स अपने पिछले 2 मैच जीत चुकी है जबकि दिल्ली को पिछले तीन मैचों में 2 में हार मिली थी जबकि एक मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका था।

IPL 2025 PBKS vs DC LIVE Score: Watch Here

पंजाब का मनोबल जहां लगातार जीत से बढ़ा हुआ होगा तो वहीं दिल्ली की टीम जीत की पटरी पर लौटने को बेताब होगी, लेकिन पंजाब टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और दिल्ली को इस टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी। दोनों टीम एक-दूसरे से इस सीजन में पहली बार भिड़ेंगे और कमाल की बात ये है कि जहां दोनों का मैच हो रहा है वो किसी का भी घरेलू मैदान नहीं है। आइए जानते हैं कि पंजाब-दिल्ली के बीच होने वाले मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा साथ ही पिच का बर्ताव कैसा होगा।

धर्मशाला में कैसा रहेगा मौसम

एक्यूवेदर के अनुसार धर्मशाला में बारिश की संभावना है। हालांकि मैच के दौरान इसकी संभावना कम है। पूरे मैच के दौरान धर्मशाला का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पूरे मैच के दौरान आर्द्रता 53 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है। इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 20 फीसदी है।

धर्मशाला की पिच पर किसे मिलेगी मदद

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मदद करने के लिए जानी जाती है। हालांकि पावरप्ले के दौरान तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। मैच के दिन बारिश की भविष्यवाणी के कारण ओस गिरने की संभावना नहीं है। यह पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल होगी जैसा कि धर्मशाला में पीबीकेएस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पिछले मैच में देखा गया था।

पंजाब बनाम दिल्ली हेड टू हेड

आईपीएल में पंजाब और दिल्ली के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं जिसमें पंजाब को 17 जबकि दिल्ली को 16 मैचों में जीत मिली है यानी दोनों टीमों के बीच जीत-हार का फासला ज्यादा नहीं है। साल 2021 से दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए हैं जिसमें पंजाब को 5 जबकि दिल्ली को 2 मैचों में जीत मिली है।