PBKS vs DC IPL 2024 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: आईपीएल 2024 का दूसरा मैच शनिवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह दोनों ही टीमों का लीग का पहला मुकाबला जो कि पंजाब के नए कप्तान महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम में उनके कप्तान ऋषभ पंत की वापसी हुई है वहीं पंजाब किंग्स की टीम में भी बदलाव हुए हैं।

IPL 2024 PBKS vs DC Live Streaming

दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की वापसी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछली बार शुरुआती पांचों मुकाबले हारी थी। हालांकि इस बार वह बदलाव चाहेगी। पृथ्वी शॉ के लिए पिछला सीजन सीजन निराशाजनक रहा था जिस कारण इस बार उनपर बेहतर करने का दबाव होगा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श से भी बेहतर करने की उम्मीद होगी। यश ढुल के तौर पर टीम के पास एक प्रतिभाशाली युवा है। गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव अच्छे फॉर्म में हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके मुकेश कुमार से भी अच्छे सीजन की उम्मीद होगी।

IPL 2024 PBKS vs DC Live Score

IPL 2024 PBKS vs DC Dream 11

हर्षल पटेल पर खर्च किए करोड़ों

पंजाब किंग्स ने इस बार हर्षल पटेल पर 11.75 करोड़ रुपए खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा। आरसीबी के लिए कभी स्टार साबित हुए पटेल के लिए पिछले कुछ सीजन बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। पटेल पर निचले क्रम में बेहतर बल्लेबाजी करने का दबाव होगा। वहीं कप्तान शिखर धवन के लिए भी खुद को साबित करने का बड़ा मौका है। टीम के विदेशी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन पर भी प्रदर्शन करने की भारी जिम्मेदारी होगी।

IPL 2024 PBKS vs DC Pitch Report

पंजाब किंग्स की संभावित XI: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टियन स्टब्स, यश ढुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्खिया