PBKS vs DC Pitch Report, Himachal Weather Forecast: आईपीएल 2023 के लीग राउंड के आखिरी पड़ाव पर दिल्ली कैपिटल्स अब अपने दूसरे घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी। बुधवार को टीम का सामना पंजाब किंग्स से होना है। यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है और पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि पंजाब किंग्स के लिए यह मैच जीतना काफी अहम है।
धर्मशाला में तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद
धर्मशाला की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऊंचाई पर होने के कारण यहां गेंद ज्यादा तेज जाती है। साथ ही साथ उन्हें अच्छा बाउंस भी मिलता है। बल्लेबाजों को सेट होने के लिए को मिडिल ऑर्डर के ओवर्स का इंतजार करना होगा। इस मैच में ओस का भी अहम रोल होगा ऐसे में टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी करना सही फैसला होगा। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 176 है।
10 साल बाद धर्मशाला में खेला जाएगा मैच
पिछली बार इस मैदान पर आईपीएल मैच 2013 में खेला गया था। तब पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने हुई थी। पहली पारी में पंजाब ने 183 रन बनाए और जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 133 रन पर आउट हो गई।
धर्मशाला में नहीं है बारिश के आसार
पूरे देश में इस समय गर्मी का माहौल है लेकिन धर्मशाला का मौसम काफी सुहाना है। यहां तापमान 19 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रहेगा। हालांकि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्हं पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं। इसमें दोनों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली है। पंजाब किंग्स ने 16 और दिल्ली ने 15 मैच जीते हैं।