काफी प्रयास के बाद भी दंबग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में अपने घर में हार के सिलसिले को रोक न सकी। पटना पाइरेट्स ने मंगलवार को त्यागराज स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली को 36-34 से मात दी। पहले हाफ में पूरी तरह से पिछड़ने के बाद भी दिल्ली ने बेहतरीन वापसी की और पटना जैसी मजबूत टीम को परेशान कर दिया। एक समय स्कोर बराबरी पर था, लेकिन अंत के कुछ पलों में पटना के कप्तान प्रदीप नरवाल ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को जीत से महरूम रखा। प्रदीप ने 14 अंक लिए।
पटना ने बेहतरीन शुरुआत की और चार मिनट के खेल में ही 11-0 की बढ़त ले ली। यहां से दिल्ली ने अपने आप को संभाला और अंक लेने शुरू किए। पहले हाफ के अंत तक दिल्ली 13-18 से पीछे थी।
दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने बेहतरीन वापसी की 26वें मिनट में 24-23 से आगे निकल गई। हालांकि पटना ने फिर 27-24 से बढ़त ले ली थी। यहां से दोनों टीमों के बीच बेहतरीन मुकाबला देखा गया। 34वें मिनट में स्कोर 30-30 से बराबर था। अगले पल स्कोर 31-31 से बराबर हो गया। यहां से मैच कहीं भी जा सकता था, लेकिन प्रदीप ने अपनी टीम को हार का मुंह नहीं देखने दिया।
-पटना पाइरेट्स ने 36-34 से जीत हासिल की।
-प्रदीप नरवाल ने सुपर रेड में दिल्ली के 3 डिफेंडर्स आउट किए। पटना 36, दिल्ली 31
-38वें मिनट दोनों टीमें 31-31 की बराबरी पर हैं।
-डू ऑर डाई रेड में सतपाल मोनू को टैकल की कोशिश में आउट। दिल्ली 31, पटना 31
–सतपाल ने प्रदीप नरवाल को सुपर टैकल किया। दिल्ली 30, पटना 30
-जवाहर डागर ने रोहित बालियान को टैकल किया। पटना 30, दिल्ली 28
-मिराज शेख को प्रदीप नरवाल ने दबोचा। दिल्ली 28, पटना 29
-पटना ने 22वें मिनट तक 28-26 से लीड बना रखी है।
-मैच के 27वें मिनट पटना ऑलआउट। दिल्ली 24, पटना 23
-डू ऑर डाई रेड में प्रदीप ने अंक लिया। पटना 22, दिल्ली 20
-मिराज शेख की सफल रेड। पटना 21, दिल्ली 20
-जयदीप सेल्फ आउट। पटना 21, दिल्ली 18
-अबोफजल ने रेड में 2 अंक लिए। पटना 18, दिल्ली 16
-रोहित बालियान की सफल रेड। पटना 18, दिल्ली 14
-प्रदीप नरवाल 7 अंक ले चुके हैं।
-दूसरा हाफ शुरू।
–पहले हाफ तक पटना ने 18-13 से लीड बनाई।
-प्रदीप नरवाल 5 रेड में सिर्फ 2 प्वाइंट बना सके हैं। दिल्ली 13, पटना 18
-सतपाल नरवाल ने मोनू गोयत को डबल थाई होल्ड किया। पटना 17, दिल्ली 12
–दिल्ली का उलटफेर 16वें मिनट पटना ऑलआउट। दिल्ली 11, पटना 16
-डू ऑर डाई रेड में विजय को सतपाल नरवाल ने एंकल होल्ड किया। दिल्ली 6, पटना 13
-दिल्ली के रोहित बालियान ने मोनू गोयत को एंकल होल्ड किया। दिल्ली 4, पटना 13
-दबंग दिल्ली ने प्रदीप नरवाल को मैच में पहली बार आउट किया। दिल्ली 2, पटना 13
-प्रदीप नरवाल ने सफल रेड की। दिल्ली 1, पटना 13
-दबंग दिल्ली के अबोफजल टैकल। पटना 12, दिल्ली 1
-दिल्ली को छठे मिनट पहला अंक मिला। मोनू गोयत डैश आउट। दिल्ली 1, पटना 11
-अशोक पालकर रेड में आउट। पटना 11, दिल्ली 0
–3:15 मिनट में दिल्ली ऑलआउट। पटना 10, दिल्ली 0
-पटना ने पहले ढाई मिनट तक 5 अंक की लीड बना ली है। दिल्ली खाता तक नहीं खोल सका।
-प्रदीप नरवाल ने पहली ही रेड में 3 अंक जुटाए।
-मिराज शेख पहली रेड में कोई अंक नहीं जुट सके।
–पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-प्रदीप नरवाल दिल्ली को भारी पड़ सकते हैं।
-दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। मगर दिल्ली की स्थिति फिलहाल बेहद खराब है।
-मैच शुरू होने में 15 मिनट शेष।
-पटना पाइरेट्स का इस सीजन सफर : L, W, W, T, W, W, L, T, W, L, W, T, L, T, W, W, W
-दबंग दिल्ली : L, L, L, L, L, L, T, W, W, L, W, L, L, L, L, W
पटना पाइरेट्स :
रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन
डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने
ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल
दबंग दिल्ली :
रेडर – अबोलफजल मगशोडलू महाली, आनंद पाटिल, रवि दलाल, रोहित बालियान, सूरज देसाईं, सुरेशु कुमार, विपिन मलिक
डिफेंडर – बाजीराव हेगड़े, नीलेश शिंदे, सुनील विशाल
ऑलराउंडर – चेतन एस, रूपेश तोमर, तपस पाल, विशाल, मिराज शेख

