भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों कि वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया और सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। इस हार का मुख्य कारण रही भारतीय टीम की खराब फील्डिंग। इस मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया था। ऐसे में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप टीम में जगह बनाने का सुनेहरा मौका था। टीम में न दिनेश कार्तिक थे, न ही एमएस धोनी थे और इसलिए उन्हें स्टंप के पीछे की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन पंत इस मौके को न तो बल्ले से न ही विकेटकीपिंग करते हुए भुना पाए। पंत ने इस मैच में तीन ऐसे मौके छोड़े जो बाद में भारत के लिए काफी महंगे साबित हुए और भारत को हार का सामना करना पड़ा।

विकेटकीपिंग के दौरान पंत ने धोनी की कॉपी करने की कोशिश की जिसमें वे नाकाम रहे और एक रन एक्स्ट्रा दे बैठे जिसके बाद कप्तान कोहली उनके ऊपर भड़क गए। भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी का 44वां ओवर युजवेंद्र चहल कर रहे थे। चहल की गेंद एलेक्स कैरी के बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड पर फंस गई और पिच के बाईं ओर लुढ़क गई। इस दौरान कैरी क्रीज से बाहर चले गए। पंत ने रन-आउट अवसर को भांपते हुए, बाईं ओर एक कदम उठाया और धोनी की स्टाइल में एक हाथ से स्टंप को बिना देखे गेंद को पीछे फेंक दिया जो स्टंप पर न लगकर आगे निकल गई और कैरी सिंगल लेने में सफल रहे। पंत की इस हरकत को देख कप्तान कोहली अपने ऊपर काबू नहीं कर पाए और नाराज़ हो गए और पूरा स्टेडियम ‘धोनी, धोनी’ चिल्लाने लगा।

मैच के बाद कप्तान कोहली ने भी हार की वजह टीम की खराब फील्डिंग को बताया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मैदान पर ढीले थे और उन्हें मौकों का फायदा उठाना चाहिए था। कोहली ने मैच के बाद कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम मैदान में सुस्त थे। हमें जो भी मौके मिले थे उन मौकों का फायदा उठाना चाहिए था। हम उन मौकों को अपने पक्ष में भुनाने में विफल रहे और मैच हमारे हाथ से निकल गया। पूरे खेल के दौरान विकेट अच्छी थी, लेकिन अंत में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो गया।” बता दें ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकोंब (117) और उस्मान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर चौथे वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया।