क्रिकेट के मैदान पर जब भी मुकाबला होता है तो दर्शकों में उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन, मैच अगर भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहा हो तो पूरी दुनिया की नजर उस मुकाबले पर रहती है। हालांकि राजनीतिक कारणों और दोनों देशों के तल्ख रिश्तों के चलते लंबे समय से दोनों टीमों ने द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। आईसीसी टूर्नामेंट ही दोनों टीमों की भिड़ंत देखने को मिलती है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिसमाह मारूफ ने भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने की बात कही है जिसपर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
मारूफ ने अपने एक बयान में कहा कि भारत को खेलों को राजनीति से अलग रखकर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच खेलने चाहिए। बिसमाह ने निराशा जताई कि पाकिस्तान इस साल आईसीसी महिला चैंपियनशिप में भारत के साथ नहीं खेल सका।
उन्होंने कहा कि भारत की टीम आला दर्जे की है और हम उसके साथ खेलना चाहते थे । भारत को खेलों को सियासत से अलग रखना चाहिये। भारत आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में दो बार पाकिस्तान के साथ नहीं खेला है । बीसीसीआई ने खेलने से इनकार कर दिया था।
मारूफ के इस बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें भी नसीहत दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर ऐसा चाहती हैं तो पहले अपने देश को बोलिए कि आतंकवाद बंद करे। वहीं, एक ने लिखा कि हम खेल से सियासत को अलग कर लेंगे लेकिन आप खेल से आतंकवाद कब समाप्त कर पाएंगी। एक ने तो यहां तक लिखा कि पहले देश है फिर खेल है। इसके अलावा कुछ यूजर्स इस कदम को अच्छा भी बता रहे हैं और कह रहे हैं कि इससे दोनों देशों के खेल स्तर में सुधार देखने को मिलेगा।